ताजा खबरे
बीकानेर :10 रुपए का सिक्का डालने से निकलेगा कपड़े का थैलामहाराष्ट्र में बीजेपी गठबंधन की आंधी, झारखंड में जेएमएम, राजस्थान में टक्करराजस्थान : जिंदा व्यक्ति का पोस्टमार्टम किया, डीप फ़ीज़र में रखा, फिर चलने लगी सांसेंडॉ. नीरज के पवन आज बीकानेर में, बीकानेर संभाग में कार्यों का निरीक्षण करेंगेराजस्थान चुनाव : फलौदी सट्टा बाजार का आंकलन, इस दल की जीतराजस्थान और इटली के सांस्कृतिक एवं साहित्यिक सेतु थे तेस्सीतोरी*दो दिवसीय ‘ओळू समारोह’ का आगाजशिक्षक नेता की बाइक को टक्कर मारने वाला पुलिस गिरफ्त मेंबीकानेर: महिला ने दिखाए हाथ, विवाह समारोह से गहनों व रूपयों से भरा बैग लेकर फरारयुवती का इंस्टाग्राम एकाउंट हैक कर फ़ोटो वीडियो वायरल करने की धमकी दी
IMG 20230908 092050 आसाराम बापू को इस मामले में मिली राहत Bikaner Local News Portal जोधपुर
Share This News

Thar पोस्ट। दुष्कर्म सहित अन्य अपराधों की आजीवन कारावास की सजा काट रहे आसाराम को हाईकोर्ट से राहत मिली है। जानकारी के अनुसार आसाराम की ओर से कोर्ट में आयुर्वेदिक उपचार के लिए याचिका दायर की गई थी। इस याचिका पर कोर्ट ने आसाराम को इलाज के लिए अनुमति दे दी है। प्रदेश की जोधपुर जेल में आसाराम आजीवन कारावास की सजा काट रहे हैं। पुत्र नारायण साईं की ओर से हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। अधिवक्ता प्रदीप चौधरी ने हाईकोर्ट में ये याचिका दायर की थी। याचिका में आसाराम के आयुर्वेदिक उपचार की गुहार लगाई गई थी। जिसे कोर्ट ने मान्य कर दिया है। सुनवाई के दौरान जस्टिस मदन गोपाल व्यास की कोर्ट में याचिकाकर्ता के वकील ने बताया कि जोधपुर सेंट्रल जेल में सजा काट रहे आसाराम की उम्र 85 वर्ष के आसपास है। वह कई बीमारियों से पीड़ित हैं। इलाज के लिए आयुर्वेदिक उपचार की मांग की गई थी। इसमे विरोध पेश करते हुए सरकार की ओर पक्ष रखते हुए अतिरिक्त महाधिवक्ता अनिल जोशी ने कहा कि आसाराम की रूटीन स्वास्थ्य जांच हो रही है। इस अवस्था में छोटी-मोटी बीमारियां हैं। उनका उपचार एलोपैथिक पद्धति से किया जा रहा है। अतिरिक्त महाधिवक्ता ने सेंट्रल जेल के चिकित्सक की रिपोर्ट पेश करते हुए कहा कि रिपोर्ट में बताया गया कि आसाराम का इलाज बेहतर ढंग से हो रहा है। आयुर्वेदिक उपचार की आवश्यकता होने पर वो भी करवाया जाएगा।कोर्ट ने फैसला देते हुए कहा कि आयुर्वेदिक चिकित्सा जांच की आवश्यकता होने पर सेंट्रल जेल के चिकित्सक और जेल अधीक्षक विचार करेंगे और उचित लगने पर उसे जेल में ही चिकित्सा सुविधा प्रदान की जाएगी।


Share This News