Thar पोस्ट, न्यूज। इस बार रक्षा बंधन शुभ मुहूर्त को लेकर भ्रम की स्थिति बनी हुई है। इस बारे में पंडित हरिनारायण व्यास मन्नासा बताते है कि द्वितीय श्रावण शुक्ला पूर्णिमा 30 अगस्त को सुबह 10:59 से प्रारंभ होगी। पूर्णिमा के साथ ही भद्रा भी शुरू हो जाएगी। भद्रा रात 9:02 तक रहेगी। विशेष परिस्थितियों में बुधवार शाम को राखी बाँध सकेंगे। यह समय भद्रा पुच्छ काल में बुधवार शाम 5:30 बजे से 6:31 बजे तक यानी करीब 61 मिनट का रहेगा। लेकिन इस विशेष परिस्थिति के लिए आवश्यक है कि भाई को राखी बांधने से पहले एक राखी भगवान श्रीकृष्ण को अर्पित करनी होगी। पूर्णिमा तिथि का आरंभ 30 अगस्त भद्रा को टालकर बुधवार रात 9:02 के पश्चात मध्यरात्रि 12:28 तक आप राखी बांध सकते हैं। गुरुवार को सुबह 7:06 बजे तक पूर्णिमा रहेगी। इस कारण 30 अगस्त को ही रक्षा बंधन और सावन पूर्णिमा से जुड़े धर्म-कर्म करना ज्यादा शुभ रहेगा, क्योंकि 30 अगस्त की सुबह 10:59 के बाद पूरे दिन पूर्णिमा तिथि रहेगी।