That पोस्ट, न्यूज। ब्रह्म बगीचा प्रन्यास के अध्यक्ष तोलाराम पेडीवाल एवं ट्रस्टी राजेश चूरा ने बताया कि ब्रह्म बगीचे में पाँच वर्ष पूर्व मुक्तिनाथ महादेव का अष्ट कौणीय विशाल मंदिर, शिव परिवार स्थापित हुआ था। ब्रह्म बगीचा प्रन्यास के एडवोकेट हीरालाल हर्ष एवं बृजगोपाल जोशी ने बताया की मुक्तिनाथ महादेव का पांचवे पाटोत्सव के अवसर पर दो दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत रविवार 27 अगस्त को ध्वजारोहण और ध्वज पूजन से होगा उन्होंने बताया की रविवार को शाम 06:15 बजे राजस्थान सरकार के शिक्षा मंत्री डाॅ. बी.डी.कल्ला के मुख्य आतिथ्य में शुभारंभ होगा तथा मुख्य कार्यक्रम मुक्तिनाथ महादेव का सहस्त्रधारा अभिषेक पूजन सोमवार 28 अगस्त को दोपहर 03:15 बजे से प्रारंभ होगा । पाटोत्सव के अवसर पर सोमवार को महा प्रसाद का आयोजन शाम 07:15 बजे से प्रारंभ होगा ।