Tp न्यूज़। शरद पूर्णिमा प् विक्की सैनी सामाजिक कार्यकर्ता के सान्निध्य मे अपने ग्रुप के सहयोगियों साथियों के साथ मास्क एवं बिस्कुट का वितरण किया गया। नागणेची मंदिर के पास एवं लिली पोंड के पास,, शनिमंदिर चिड़ियाघर के पास,केइम रोड,, पीबीएम परिसर मे मास्क वितरण हुआ। इस अवसर पर सोमनाथ जी अग्रवाल,पिंकी सैन, रमेश व्यास,, सीताराम जी ,मनोज मोदी, लाल बादशाह सुरेश कुमार शर्मा एडवोकेट,, ललित मोहन शर्मा, भवानी सिंह तंवर,, मुक्ता तैलग, महेश कास्टेबल, दीपक पांडे, प्रदीप सिंह पंवार,, इमरान, प्रेम गहलोत, मिलन गहलोत आदि का सहयोग रहा।