Thar पोस्ट। एक बार फिर पीएम मोदी राजस्थान आएंगे। जोधपुर में जुलाई में उनका कार्यक्रम प्रस्तावित है। राजस्थान में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विकास कार्यों की सौगात देंगे। पिछले दिनों अजमेर में कई विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण करने के बाद अब पीएम मोदी का जुलाई में जोधपुर में जुलाई में आने की तैयारियाँ चल रही हैं।गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का इसी जून महीने में राजस्थान आने का कार्यक्रम बन रहा है। पीएम मोदी जोधपुर में करीब 3000 करोड़ रुपए लागत के विकास कार्यों का शिलान्यास-लोकार्पण कर सकते हैं। पीएम के दौरे की तारीख अभी पीएमओ से तय नहीं हुई है। बीजेपी के उच्च पदस्थ सूत्र बताते हैं कि जुलाई महीने में यह दौरा प्रस्तावित किया जा रहा है। मोदी जोधपुर में एक बड़ी जनसभा और कई विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे।इनमें 307 करोड रुपए लागत से बनने वाले जोधपुर एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन का शिलान्यास, 425 करोड़ की लागत वाली जोधपुर रेलवे स्टेशन की नई टर्मिनल बिल्डिंग का शिलान्यास, 1700 करोड रुपए से ज्यादा की एलिवेटेड रोड का शिलान्यास, 450 करोड रुपए की लागत से एम्स में बनने वाले ट्रोमा सेंटर का शिलान्यास प्रस्तावित है।