Tp न्यूज। बीकानेर में टीम फिक्र ए मिल्लत ब्लड हेल्पलाइन सोसाइटी के कार्यकारिणी सदस्यों व हमारे सम्माननीय रक्तदाता रात दिन एक करके लोगों की जरूरतों को पूरा करने में लगे हैं, कार्यकारिणी सदस्य शाहिद कायमखानी के अनुसार उसकी मिसाल हमारे आज के रक्तदाता विकास पुनिया ने फिक्र ए मिल्लत का 200वां रक्तदाता बनकर बहन मुसरीना जो रक्त की कमी से जूझ रही थी, को रक्तदान कर पेश की।फिक्र-ए-मिल्लत ब्लड हेल्पलाइन सोसाइटी के अध्यक्ष रफ्तार खान ने बताया शहर में लोकडाउन पीरियड में भी लगातार जरूरतमन्दों को रक्तदान, भोजन सामग्री उपलब्ध करवाकर लोगो की जरूरतों को पूरा करने की मुहिम चलाई गई थी, जिसमे रक्तदान अभियान अभी भी जारी है फिक्र ए मिल्लत ब्लड हेल्पलाइन सोसाइटी के उपाध्यक्ष अब्दुल क़दीर गौरी ने जानकारी देते हुए बताया कि लॉकडाउन के दौरान वजूद में आई फिक्र ए मिल्लत ने आज दिनांक 27.10.2020 मंगलवार तक 200 यूनिट रक्तदान, 11 एसडीपी व 4 यूनिट प्लाज़्मा जरूरतमन्द लोगो को दिलवा चुकी है ।
फिक्र ए मिल्लत ब्लड हेल्पलाइन सोसाइटी के सदस्य फरियाद नजीर खान ने बताया इसके अलावा पिछले महीने 27 सितम्बर 2020 को भी हमारी टीम ने हज़रत इमाम हुसैन (र.अ.) की याद में रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया था जिसमे 102 यूनिट रक्तदान पी बी एम अस्पताल के ब्लड बैंक में किया गया था
फिक्र ए मिल्लत ब्लड हेल्पलाइन के कार्यकारिणी सदस्य अब्दुल लतीफ उस्ता, बंटी गौरी, मोहम्मद अनीश उस्ता, साबिर राव, अबरार रोशन, असलम नज़ीर खान, अकबर शेख इत्यादि ने समस्त बीकानेर के युवाओं से रक्तदान व कोरोना पॉजिटिव से नेगेटिव हुए लोगों से अपना कीमती प्लाज्मा दान करने की अपील की है।