ताजा खबरे
हनुमानगढ़ में टायर फेक्ट्री में लगी भीषण आग ,लाखों का सामान जलावक्फ एक्ट सेक्शन 40 आखिर है क्या ?बीकानेर में तीन दिवसीय रामलीला शुक्रवार सेखाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री सुमित गोदारा ने की अमृत 2.0 के कार्यों की प्रगति समीक्षाकिसानों को मिले सस्ती बिजली, निर्बाध हो आपूर्ति –श्री अंशुमान सिंह भाटीअनियमितताएं पाए जाने पर 17 मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र निलंबित, एक निरस्तबीकानेर में वाहन की टक्कर से युवक की मौतबिजली बंद का असर 4 घंटे तक रहेगाबीकानेर : मेडिकल कॉलेज प्राचार्य को वरिष्ठ प्रदर्शकों ने सौंपा ज्ञापनसमस्या से समाधान की ओर’ कार्यक्रम में राठी ने एसोसिएट संस्थाओं के साथ बैठक ली
Screen Shot 2020 08 19 at 5.45.42 PM 5 इम्युनिटी पावर बढाने के लिये शिविर Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Tp न्यूज। योग शिविर संयोजक सीए सुधीर भाटिया ने बताया कि योग प्रशिक्षण एवं प्रचार समिति बीकानेर व बीकानेर जिला उद्योग संघ के संयुक्त तत्वावधान में गुरूवार से शुरू हुए निशुल्क योग विज्ञान प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ हो चुका है और बीकानेर वासियों ने बढ़ चढ़ कर इस शिविर में हिस्सा लिया और अपनी इम्युनिटी बढाने के गुर सीखे | योग गुरु विनोद जोशी ने योग कलाओं के साथ साथ योग से होने वाले शरीर के अंदरूनी एवं बाहरी लाभ के बारे में बताया बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि कोरोना महामारी की चेन तोड़ने के लिए मास्क पहनकर रखना, बार बार हाथ धोना व सोसियल डिस्टेंसिंग की पालना करने के साथ साथ अपनी शारीरिक इम्युनिटी बढाने के लिए योग करना भी अत्यंत आवश्यक है | यह शिविर दिनांक 1 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक म्यूजियम सर्किल स्थित वरिष्ठ नागरिक भ्रमण पथ योग चोकी पर योग गुरु विनोद जोशी द्वारा प्रात: 5.30 बजे से 7 बजे तक एवं 7 बजे से 8 बजे तक व सांय 5.30 बजे से 6.30 बजे तक निशुल्क योग विज्ञान प्रशिक्षण शिविर जारी रहेगा | योग गुरु विनोद जोशी द्वारा बीकानेर के नागरिकों को योग द्वारा कोरोना को मात देने व इम्युनिटी बढाने के लिए चलाए जा रहे इस निशुल्क योग प्रशिक्षण अभियान का लाभ अधिक से अधिक लोगों को लेना चाहिए ताकि हर व्यक्ति इस महामारी से लड़ने में सक्षम हो सके | योग शिविर अभियान में सागर चौहान, सी.डी. सागर, अनिल तंवर, राजेन्द्र शर्मा, पार्षद पुनीत शर्मा, प्रेमनाथ सोलंकी, गौरव सोनी, नवीन गुप्ता व राजेन्द्र सिंह ने अपनी सेवाएं दी |


Share This News