Tp न्यूज। कोरोना के 156 रोगी जहॉ मिले है उनमें सोनगिरी कुंआ से दो,रघुनाथसर कुंआ,लंका पिरोल,भठ्ठडों का चौक,आचार्य चौक से दो,बागड़ी मोहल्ला,बेणीसर कुंआ,सुराणा मोहल्ला आचार्य चौक,मून्दड़ों चौक से दो,ब्रह्मपुरी चौक,साले की होली,स्वामियों का मोहल्ला,डागा चौक,कोठारी अस्पताल के पास,नयाशहर थाने के पास,उस्ता बारी के बाहर से दो,बेसिक कॉलेज के पास से दो,गोपेश्वर बस्ती से तीन,चोपड़ा बाड़ी,धर्मनगर द्वार से तीन,जस्सूसर गेट से तीन,बच्छावतों का मोहल्ला,ठठेरा बाजार,आसानियों का चौक,नत्थूसर गेट,विश्वकर्मा गेट,राम मंदिर के पास,एसबीआई जस्सूसर ब्रांच,पुष्करणा स्टेडियम के पास,जवाहर नगर से तीन,चूंगी चौकी गजनेर रोड,नत्थूसर बास से तीन,बंगलानगर,लालगढ़,मुक्ता प्रसाद से चार,पूगल रोड़,संजय कॉलोनी,सर्वोदय बस्ती,रामपुरा बस्ती से तीन,विश्वकर्मा मंदिर के पास,पुरानी गिन्नाणी पवारसर कुंआ,सुभाषपुरा,रानीसर बास,इन्द्रा कॉलोनी,पुरानी गिन्नाणी,अमरसिंहपुरा,प्रताप बस्ती,कीर्ति स्तंभ से दो,पंडित धर्मकांटा,करणी नगर से दो,वकीलों की गली,रथखाना,रेलवे कॉलोनी,कैलाशपुरी से दो,चौतीना कुंआ,पूजा एनक्लेव करणीनगर,जेएनवीसी से बारह,तिलकनगर,सादुलगंज से दो,सिविल लाईन्स,महावीर नगर,डिफेन्स कॉलोनी,मयूर विहार,वद्र्धमान एनक्लेव,रानीबाजार से तीन,पवनपुरी से छ:,सुदर्शना नगर,सादुल कॉलोनी से तीन,के जी कॉम्पलेक्स,मुक्तिधाम कॉलोनी,शर्मा कॉलोनी,बल्लभ गार्डन,जैन गल्र्स कॉलेज के पास,पुरानी जेल रोड,जोशीवाड़ा,कुम्हारों का मोहल्ला,सुनारों की गुवाड़ के मरीज है। सर्वोधिक मामले मुरलीधर व्यास नगर से सामने आएं है , जहां से 27 जने संक्रमित मिले है।