ताजा खबरे
IMG 20220511 111942 6 भारोत्तोलन प्रतियोगिता का उद्घाटन Bikaner Local News Portal खेल
Share This News

Thar पोस्ट, न्यूज। बीकानेर में शनिवार बीकानेर संभाग स्तरीय भारोत्तोलन प्रतियोगिता का उद्घाटन प्रोफेसर रंगाज़ फिजिकल इंस्टिट्यूट में किया गया। उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि नरसिंह दास किराडू ने कहा की भारोत्तोलन जैसी खेल विधा जिसमें शारीरिक दमखम और आहार का विशेष ध्यान रखना पड़ता है ऐसे में यह खेल लोहे के चने चबाने जैसा है हालांकि पिछले कुछ वर्षों में इस खेल में महिलाओं की रूचि ने यह एहसास करवाया है कि अब यह केवल पुरुषों का खेल नहीं है और हमें खिलाड़ियों को नसीहत देते हुए कहा की कड़ा अभ्यास बेहतर डाइट और प्रशिक्षक का मार्गदर्शन सफलता की कुंजी है वही कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए त्रिलोकी कल्ला ने कहा कि बीकानेर में वेट लिफ्ट का एक गौरवशाली इतिहास रहा है वही संभाग स्तर पर इस प्रतियोगिता के आयोजित होने से अनेक ऐसी प्रतिभाओं को तराशने का अवसर मिलेगा जो आगे चलकर प्रदेश और देश का नाम रोशन करेंगे इस अवसर पर विधायक कोटे से हॉल के निर्माण करवाने की बात भी उन्होंने कही।

राज्य भारोत्तोलन संघ के अध्यक्ष रवि शर्मा ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी। राज्य संघ के सचिव रतन लाल ने अनुशासन में रहकर प्रतियोगिता की संचालन की अपील की तो इस प्रतियोगिता के संयोजक राम विनोद शर्मा ने सभी अतिथियों का स्वागत किया वही रंगाज फिजिकल इंस्टिट्यूट के संचालक शिव रतन रंगा ने खिलाड़ियों की आवास और भोजन की व्यवस्थाओं की जानकारी दी कार्यक्रम में भारोत्तोलन प्रशिक्षक भुवनेश व्यास और विनेश का सम्मान किया गया वही उदीयमान वेटलिफ्टर अंकिता और केशव बिस्सा का सम्मान भी किया गया अतिथियों का धन्यवाद और आभार मंगल चंद रंगा ने व्यक्त किया । पूर्व वेटलिफ्टर बद्री ओझा गुरु बालक अमान बजरंग सुथार बलराम माणक व्यास तीरंदाजी संघ के अध्यक्ष शक्ति रतन रंगा नवल व्यास हनुमान पुरोहित सहित अनेक गणमान्य उपस्थित थे।


Share This News