Tp न्यूज। बीकानेर में कोरोना के कहर के चलते बीकानेर के वकील अब 16 अक्टूबर तक किसी भी मामले की पैरवी नहीं करेंगे। इस बारे में बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय पुरोहित ने बताया कि बीकानेर शहर के विभिन्नि क्षेत्रों से रोजाना सैंकड़ों कोरोना संक्रमित मिल रहे है। कई वरिष्ठ अधिवक्ताओं की उम्र 65 वर्ष से अधिक है, इस कारण वे व्यक्तिगत पैरवी में उपस्थित नहीं हो सकते। उन्होंने कहा कि युवा वकील भी मानसिक रूप से तैयार नहीं हैं। ऐसे में बार एसोसिएशन ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया है कि 05 अक्टूबर से 16 अक्टूबर 2020 तक पैरवी नहीं करेंगे हाईकोर्ट के निर्देश पर सिर्फ विशेष मामलों में ही सुनवाई के लिए वकील जाएंगे। इसमें भी जमानत प्रार्थना पत्र, स्थगन प्रार्थना पत्र, सुपुदर्गी प्रार्थना पत्र के साथ ही दोनों पक्षों की आपसी व्यक्तिगत या वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के जरिए पैरवी करेंगे।