ताजा खबरे
IMG 20200827 004731 5 कोरोना का इस कॉलोनी में आज फिर अटैक। यहाँ मिले सर्वाधिक Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Tp न्यूज। बीकानेर की मुरलीधर व्यास कॉलोनी कोरोना का केंद्र बनती जा रही। आज मिली रिपोर्ट में भी इस कॉलोनी में बड़ी संख्या में रोगी मिले। मंगलवार को आई पहली रिपोर्ट में 103नये मामले आये। जिले में 9152 संक्रमित मामले हो चुके है संक्रमण से 142 मौतें हो चुकी है। आज शीतला गेट,छबीली घाटी,गोलछा मोहल्ला से दो,मोहता चौक से चार,आचार्य घाटी से तीन,चौथाणी ओझा,गीता रामायण स्कूल के पास,काश नदी,सिंगियों का चौक,रमण भवन के पास,भाटों का बास,बेसिक कॉलेज के पीछे,जस्सूसर गेट से तीन,सीताराम गेट के सामने,डागा चौक,बेसिक स्कूल के पास,नत्थूसर गेट के अंदर,सूरदासाणी गली बारह गुवाड़,भठ्ठडों का चौक,मून्दडा बगेची,गोपेश्वर बस्ती से तीन,हम्मालों की बारी से तीन,चोपड़ा बाड़ी,बिन्नाणी चौक,पारीक चौक से दो,मून्दडों का चौक से दो,गोगागेट,उस्ता बारी से दो,आचार्य चौक,धर्मनगर द्वार से दो,सुथारों की बड़ी गुवाड़ से पांच,जनता प्याऊ,बिस्सा चौक,स्वामी मोहल्ला से दो,,ईदगाह बारी के अंदर,बेणीसर बारी, एमडीवी कॉलोनी से इक्कीस ,कल्ला पेट्रोल पंप, नत्थूसर बास,विवेकनाथ बगेची,रमेश इंग्लिश स्कूल के पास से दो,नयाशहर,ग्वाल बाल स्कूल के पास से दो,सर्वोदय बस्ती,डूडी पेट्रोल पंप के पीछे,पूगल सब्जी मंडी,मुक्ता प्रसाद कॉलोनी से दो,यू आईटी कैम्पस मुक्ताप्रसाद नगर,अन्त्योदय नगर,बंगलानगर,पुरानी गिन्नाणी,इन्द्रा कॉलोनी से दो,चौतीना कुंआ,राजमाता का नोरा,जिला परिषद के सामने,लालगढ़ करणीनगर से दो,आरएसी तीसरी बटालियन के मरीज शामिल है।


Share This News