Thar पोस्ट, तिरुवनंतपुरम। कोरोना के पॉजिटिव अब फिर से बढ़ने लगे है। राजस्थान में पॉजिटिव लगातार आ रहे है। केरल में मंगलवार को कोविड-19 से 370 और मौतों के बाद मृतक संख्या बढ़कर 38,045 हो गई। वहीं, संक्रमण के 4,972 नये मामले सामने आने के साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 50,97,845 हो गई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी। इससे पहले सोमवार को केरल में कोरोना वायरस संक्रमण के 3,698 नए मामले सामने आए थे। विज्ञप्ति के मुताबिक केरल में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 5,978 मरीज संक्रमणमुक्त हुए, जिससे राज्य में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 50,18,279 हो गई है। राजस्थान में एक ही स्कूल में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद चिंता बढ़ गई है। राजस्थान में इन दिनों वेडिंग टूरिज्म के चलते एक राज्य से दूसरे राज्य लोग अधिक आ जा रहे हैं। इसके अलावा पर्यटन मेले भी आयोजित हो रहे है। यदि कोरोना के पॉजिटिव तेज़ी से बढ़ते है तो बीकानेर में जनवरी में होने वाला ऊंट उत्सव भी खटाई में पड़ सकता है।