ताजा खबरे
IMG 20211029 220340 पटाखों की दुकानें अब केवल यहीं लगेगी Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट। बीकानेर में केवल इस बार हमेशा की तरह बाजारों में पटाखा दुकानें लग सकेगी। पटाखा एसोसिएशन के अनुसार एसडीएम से हुई वार्ता में उन्होंने बाजारों में दुकानें लगाने की स्वीकृति प्रदान की है। सूत्रों की माने तो हालांकि स्वीकृति सशर्त प्रदान की बताते हैं। इस बार पटाखा दुकानें सिर्फ उन्हीं स्थानों पर लगाई जा सकेगी, जहां तक फायर ब्रिगेड आसानी से पहुंच सके। अधिक भाड़ भाड़ वाले संकरे रास्तों पर पटाखा दुकानें नहीं लगेगी। इसके अतिरिक्त बड़ी शर्त यह है कि अगले वर्ष से शिवबाड़ी सहित विभिन्न मैदानों में पटाखा दुकानें लगाने हेतु सभी हस्ताक्षर करेंगे। इस बार मिलने वाले लाइसेंस के दौरान इस हेतु अनापत्ति पर हस्ताक्षर करवा लिए जाएंगे।  इस बार पटाखा दुकानें जवाहर स्कूल मैदान, एम एम ग्राउंड व ग्रामीण हाट में ही लगने वाली थी। प्रशासन इसके लिए लॉटरी निकालता। लेकिन अस्पष्ट लॉटरी सिस्टम से नाराज़ पटाखा व्यापारी आज सुबह से ही कलेक्ट्रेट में धरने पर थे। देर शाम अंबेडकर भवन में लॉटरी निकलने से पहले ही वॉक आउट कर लिया। आखिर देर शाम प्रशासन को व्यापारियों की मांगे माननी पड़ी।


Share This News