ताजा खबरे
IMG 20211027 160600 2 गुरूवार को बाधित रहेगी विद्युत आपूर्ति* जलदाय मंत्री ने श्री सुब्बाराव के निधन पर शोक जताया* Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट। विद्युत उपकरणों के रख-रखाव के लिए गुरूवार को प्रातः 7 से 10 बजे तक विभिन्न क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। बीकेईएसएल के सहायक अभियंता ने बताया कि विद्युत उपकरणों के रख-रखाव के लिए गुरूवार को तोलियासर भेरूजी की गली, केईएम रोड़, बोथरा कॉम्पलेक्स, गणपति प्लाजा, रतन बिहारी पार्क, कोटगेट, जूनागढ़, चौतीना मौहल्ला, मुख्य डाक घर, सुदर्शना नगर, सांई बाबा मन्दिर, भीनासर पैट्रोल पम्प के पीछे, रांका भवन, रामदेव कॉलोनी, विनायक नगर, कस्तूरी नगर एवं एजी एरिया में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

  • *जलदाय मंत्री ने श्री सुब्बाराव के निधन पर शोक जताया*
    Thar पोस्टजयपुर, । जलदाय एवं ऊर्जा मंत्री डॉ. बी. डी कल्ला ने स्वतंत्रता सेनानी, गांधीवादी विचारक तथा अहिंसा और शांति के दूत भाईजी श्री एस. एन सुब्बाराव के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।
    डॉ. कल्ला ने अपने संवेदना संदेश में कहा कि स्व. सुब्बाराव ने बापू के संदेश और विचारों का सदैव अनुसरण करते हुए उनके माध्यम से देश में साम्प्रदायिक सद्भाव, भाईचारे और राष्ट्रीय एकता को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने युवाओं को रचनात्मक कार्यों में प्रवृत्त करने के लिए देशभर में अनेक शिविर लगाए। उन्होंने युवा शक्ति को श्रम के प्रति निष्ठा और ‘सर्वधर्म समभाव‘ की प्रेरणा दीं।
    जलदाय एवं ऊर्जा मंत्री ने कहा कि उनके निधन से देश की अपूरणीय क्षति हुई है। उन्होंने परमपिता परमात्मा से दिवंगत की आत्मा की चिर शांति और हम सभी को यह दुःख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की है।

Share This News