ताजा खबरे
देश: विदेश की प्रमुख खबरेंविधायक व्यास ने दिखाई संवेदनशीलता, घायल युवतियों को हॉस्पिटल पहुंचायामौसम फिर बदलेगा रंग, विभाग ने कही ये बातजिला कलेक्टर के निर्देश पर ओवरलोडेड ट्रक किया जब्त, मंत्री गोदारा ने दी ये सौगातें अन्य खबरें भीद्वारकाधीश लैब एंड ब्लड कलेक्शन सेंटर की पहली वर्षगांठ पर निःशुल्क शिविरअनियमितताएं पाए जाने पर 10 मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र निलंबितराजकीय कन्या महाविद्यालय, मुरलीधर व्यास नगर बीकानेर में कर्त्तव्य-बोध कार्यक्रमयुवती के अपहरण का सच आया सामने, प्रेमी के साथ शादी रचाईभारत में हवाई टैक्सी में होगा सफर ! एक बार चार्ज होने पर ये 450 किमी की दूरी तय करेगी टैक्सीपाकिस्तान से राजस्थान पहुंचे विवाह के लिए, युवतियों को वहां नहीं मिल रहे है हमसफर
IMG 20210902 213456 44 महिला ने पति के दोस्तों पर दर्ज कराया दुष्कर्म का मामला Bikaner Local News Portal राजस्थान
Share This News

Thar पोस्ट, बीकानेर। हनुमानगढ़ जिले के रावतसर में 25 साल की महिला ने पति के दोस्तों पर दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है। महिला का आरोप है कि उसके पति के 4 दोस्तों ने करीब तीन साल तक उसका देहशोषण किया। इन लोगों ने अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी दी। इसलिए लंबे समय तक इनके खिलाफ कोई शिकायत भी नहीं कराई। पीड़ित ने शुक्रवार को रावतसर थाने में आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कराया है पुलिस ने बताया कि डूंगरगढ़ की रहने वाली पीड़ित की शादी 2018 में ननाऊ गांव में हुई थी। शादी के बाद वह पति के साथ वह रावतसर शिफ्ट हो गई। उसके पति को नशे की लत लग गई। इसी दौरान चक 10 डीडब्ल्यूडी निवासी राजू व कुछ अन्य लोगों का उसके घर आना-जाना शुरू हो गया। इन लोगों ने उसके पति से दोस्ती कर ली। पति के नशे की लत का फायदा उठाकर उसके साथ छेड़छाड़ करने लगे। इसी दौरान उन्होंने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया और अश्लील वीडियो बना लिया।
आरोपी इस वीडियो के आधार पर महिला को ब्लैकमेल कर दुष्कर्म करने लगे। वीडियो सार्वजनिक होने के डर से महिला ज्यादती के बारे में किसी को नहीं बता पाई। अब परेशान होकर उसने केस दर्ज कराया है। आरोपियों के खिलाफ दुष्कर्म, एससी/एसटी एक्ट व अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। मामले की जांच रावतसर सीओ कर रहे हैं।


Share This News