ताजा खबरे
IMG 20231205 WA0161 भैरव मंदिरों में यज्ञ, महाआरती सहित अन्य अनुष्ठान Bikaner Local News Portal धर्म
Share This News

Thar पोस्ट। बीकानेर में भैरव मंदिरों कोडमदेसर, तोलियासर भैरूजी, खूंखार भैरव मंदिर सहित अन्य सन्दिरों, में महाआरती, महाप्रसाद व अभिषेक सहित अनेक आयोजन हुए। रमक झमक भैरव दरबार में भैरव शतनाम से यज्ञ हुआ,विधायक व्यास व संत भावनाथ ने दी आहुतियां। रमक झमक स्थित भैरव दरबार में अल सुबह से भैरव यज्ञ शुरू हुआ जो दिन भर चला। भैरव साधक प्रहलाद ओझा ‘भैरुं’ ने भैरव शतनाम व भैरव मूल मंत्रों से आहुतियां दी। प्रहलाद ओझा ‘भैरुं’ ने बताया कि भैरव अष्टमी के अवसर पर रमक झमक स्थित भैरव दरबार में किये गए यज्ञ में नवनिर्वाचित विधायक जेठानन्द व्यास व संत भावनाथ महाराज शामिल हुवे,उन्होंने भी काल भैरव के मंत्रों से आहुतियां दी तथा गुलाब पुष्प से अर्चन किया तथा आरती की। आरती में रोहित मिश्रा, श्रीवत्स पांडे,रिंकू मिढा,कुमारी इल्यासा,भंवरी देवी,रामप्यारी,विजय लक्ष्मी,हेमंत सोनी,डिम्पल सोनी गोविंद छंगाणी व महावीर सिंह राजपूत सहित अनेक गणमान्य एवं भैरव भक्त शामिल हुवे।काल भैरव महोत्सव में सुशील किराडू, महावीर ओझा,राधाकृष्ण ओझा,कु माया,कु सुषमा, श्रीमती इंदु वर्मा, कुमार गोविंद ने विधायक व्यास एवं संत भावनाथ महाराज को शाल,रमक झमक ओपरणा, श्रीफल, तुम्बड़ी पुस्तक तथा रुद्राक्ष माला पहनाकर स्वागत किया। लक्ष्मी ओझा एवं रामकवरी ओझा ने उपस्थित भक्तों एवं श्रद्धालुओं को ‘भैरव तुम्बड़ी पुस्तकें बांटी। राधे ओझा ने रात को शाम को श्रंगार कर दीपमाला की।
इस अवसर पर विधायक जेठानन्द व्यास ने उपस्थित श्रद्धालुओं से कहा कि जन्म दिन स्वयं का हो या देवी देवताओं का केक काटने की परम्परा गलत चल पड़ी है इसे बंद कर घी का दीपक जलाना चाहिये।उन्होंने कहा सुबह सूर्योदय से पहले उठने की आदत डाली चाहिये।
संत भावनाथ महाराज ने कहा कि भैरव के नाम की आड़ में शराब का सेवन गलत है। प्रहलाद ओझा ‘भैरुं’ ने कहा कि कलिकाल में भैरव अपने भक्तों का भय संकट शीघ्र दूर करते है।

भैरवनाथ को लगाया छप्पन भोग, तेल से हुआ रुद्राभिषेक
शिव शक्ति साधना पीठ में भैरवाष्टमी पर हुआ आयोजन। पंडित मनमोहन किराडू द्वारा गोकुल सर्किल पर स्थापित शिव शक्ति साधना पीठ में मंगलवार को भैरवाष्टमी पर भैरवनाथ बाबा का चमेली के तेल से वेदमंत्रोच्चार के साथ महारुद्राभिषेक किया गया। भैरवनाथ का फूलो से विशेष श्रृंगार किया गया। शिव शक्ति साधना पीठ के प्रदीप किराडू ने बताया कि भैरवाष्टमी पर पूरे दिन पीठ मंत्रोच्चार से भैरवनाथ बाबा की पूजा अर्चना का कार्यक्रम हुआ। इस अवसर पर भैरवनाथ बाबा के छपन भोग का भोग लगाया गया तत्पश्चात आरती हुई। किराडू ने बताया कि भैरवाष्टमी के अवसर पर प्रतिवर्ष यहां पूरे दिन भजन, अभिषेक का कार्यक्रम होता है। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर भैरवनाथ की महाआरती में फ़िल्म अभिनेता पेंटर व फ़िरोज़ खान (अर्जुन) भी शामिल हुए। पीठ से जुड़े अधिवक्ता मदन गोपाल व्यास ने बताया कि कार्यक्रम के अंत मे प्रसाद के रूप में भंडारे का आयोजन हुआ। इस अवसर पर संदीप किराडू, अमरदीप किराडू, बसन्त किराडू, वीरेन्द्र किराडू, केदार अग्रवाल, प्रहलाद सेवग, विशाल सेवग सहित अनेक भक्तगण उपस्थित थे।


Share This News