ताजा खबरे
खास खबर : एक नज़र- Headlinesबीकानेर : सड़क हादसे में दो की मौतबीकानेर में शुक्रवार को करीब 4 घंटे बिजली बंद रहेगी, परकोटे के भी इलाके शामिलविधायक व्यास ने शिक्षा मंत्री को लिखा पत्र, जस्सूसर गेट स्कूल को एकीकरण से मुक्त रखेंखाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री गोदारा शुक्रवार को विभिन्न कार्यक्रमों में करेंगे शिरकतभाजपा बीकानेर की संविधान गौरव अभियान पर संगोष्ठी बाबा साहब अमर रहे नारे के साथ निकाला पैदल मार्चराष्ट्र और समाज के निर्माण के लिए हो विद्यार्थियों का अध्ययन: विधायक व्यासएमजीएसयू में नेताजी सुभाष चंद्र बोस उद्यान का हुआ शिलान्यासबीकानेर: युवती की फर्जी आईडी बनाकर फोटो की वायरलहेरिटेज लुक में बीकानेर स्टेशन के पुनर्विकास का कार्य शीघ्र होगा पूर्ण, मुसाफिरों को बेहतर सुविधाएं
IMG 20240927 WA0152 विदेशी पर्यटक झूमे, विश्व पर्यटन दिवस पर आयोजित हुए विभिन्न कार्यक्रम Bikaner Local News Portal अंतरराष्ट्रीय
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज बीकानेर। विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर ‘टूरिज्म एंड पीस’ थीम के साथ शुक्रवार को जिले में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुए।
पर्यटन विभाग के उपनिदेशक अनिल राठौड़ ने बताया कि पर्यटन विभाग, पुरातत्व विभाग एवं नगर निगम के संयुक्त तत्वावधान में बीकाजी की टेकरी पर साफ-सफाई अभियान एवं श्रमदान कार्यक्रम आयोजित किया गया। निगम के कार्मिकों के अलावा पुरातत्व विभाग के वृत्त अधीक्षक महेन्द्र कुमार निम्हल, पर्यटन अधिकारी पवन शर्मा और शंकरदत्त हर्ष मौजूद रहे। इस दौरान मेरा बीकानेर मेरा सहयोग अभियान के तहत आमजन को शहरी क्षेत्र को साफ-सुथरा और स्वच्छ रखने के लिए जागरूक किया गया।


राठौड़ ने बताया कि शुक्रवार को ही जूनागढ़ तथा राजकीय सार्वजनिक मंडल पुस्तकालय में देशी और विदेशी पर्यटकों की मौजूदगी में लोक संस्कृति से ओतप्रोत कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसमें पारंपरिक वेशभूषा में सजे रोबीलों श्याम जोशी एवं श्याम कल्ला के साथ पर्यटकों ने नृत्य किया। शौक़ीन खान ने मश्क वादन तथा माने खान ने कच्छी घोड़ी लोक नृत्य की प्रस्तुतियां दी।


Share This News