ताजा खबरे
काव्य गोष्ठ में देंगे सड़क सुरक्षा का संदेशआग की चपेट में आने से बालिका की मौतजम्मू में रहस्यमयी ढंग से 17 की मौत, केंद्र से टीम पहुँचीखास खबर::एक नज़र, जम्मू-कश्मीर में रहस्यमय हालात में मौतें, केंद्र की टीम राजौरी पहुंची, मृतकों की संख्या 17शादियों के सीजन में बारिश का सितम, मौसम विभाग ने कही ये बातबीकानेर परकोटे में बिजली बन्द रहेगीनिशुल्क जांच शिविर 22 को द्वारकाधीश लैब एंड ब्लड कलेक्शन सेंटर परसरहद से समंदर’ बाइक रैली 22 को वाघा बॉर्डर से होगी रवाना, बीकानेर से होकर गुजरेगीसीएमएचओ डॉ पुखराज साद ने किया आकस्मिक निरीक्षण, दिए निर्देशमहाकुंभ मेले में आग पर सीएम योगी ने लिया संज्ञान
IMG 20240428 WA0084 भादानी तलाई की श्रमशक्ति से पलटी काया Bikaner Local News Portal राजस्थान
Share This News

IMG 20240428 WA0085 भादानी तलाई की श्रमशक्ति से पलटी काया Bikaner Local News Portal राजस्थान

Thar पोस्ट, न्यूज। बीकानेर आज भादानी तलाई गोपेश्वर बस्ती मे अवर फोर नेशन क़े अध्यक्ष CA सुधीश शर्मा और बीकानेर सेवा योजना क़े अध्यक्ष राजकुमार व्यास क़े नेतृत्व मे श्रमशक्ति क़े माध्यम से तलाई क़ी साफ सफाई क़ी गई । योजना क़ी उपाध्यक्ष सीमा पारीक एवं सुमन ओझा ने बताया आज क़े श्रमदान मे पुरुषो क़े बराबर महिलाओ ने खूब भागीदारी निभाई। योजना क़े वरिष्ठ उपाध्यक्ष त्रिलोक बिस्सा, पूर्व महामंत्री योगेश बिस्सा ने बताया कि श्रमदान क़े तहत तालाब की सीढ़ियों पर जमा कचरा, मिट्टी को हटाया गया तथा तलाई भूमि मे उगे हुवे किंकर झाड़ियों की सफाई की गई । इस अवसर पर बीकानेर सेवा योजना की सचिव सरस्वती भार्गव, रामकुमार ओझा, छोटूलाल चुरा, जुगल किशोर ओझा, बद्रीदास जोशी, राधा श्री पुरोहित, पूजा प्रजापत, मदन ओझा, मास्टर मिलन भार्गव, योगेश सारस्वत, रामलाल, अर्जुन पांडिया, रमेश उपाध्याय ने सहयोग किया । रामकुमार ओझा ने बताया अगला कार्यक्रम शिवबाड़ी तालाब मे रखा जायेगा।


Share This News