Thar पोस्ट, न्यूज बाड़मेर। पश्चिमी राजस्थान के बालोतरा में महिला को अर्धनग्न कर सरेआम घुमाने का मामला शर्मसार कर देने का मामला सामने आया है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और एसआईटी का गठन कर पीड़िता की काउंसलिंग करवाई। वीडियो के महिला गिड़गिड़ाते हुए छोड़ने की बात कह रही है. लेकिन, एक महिला उसकी चोटी पकड़कर खींचते नजर आ रही है. इस शर्मनाक मामले में जहां महिला सुरक्षा की पोल खोलकर रख दी हैं. वहीं पुलिस ने अब तक 2 महिलाओं को डिटेन कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. घटना बाड़मेर से अलग हुए बालोतरा जिले के समदड़ी थाना इलाके के एक गांव की है।
मिली जानकारी के मुताबिक यह वीडियो दो दिन पहले का है. एक महिला को अर्धनग्न कर घुमाया जा रहा था और पीड़िता आरोपी महिलाओं से छोड़ देने की बात कहते हुआ गिड़गिड़ा रही थी.
वीडियो में एक महिला अर्धनग्न अवस्था में एक महिला को बाल खींचकर (चोटी को खींचते हुए) के जा रही है और कह रही है कि ‘तेरे बाप (पिता) को फोन करके बुलाऊं’. ऐसा कहते हुए महिला पीड़िता की चोटी खींचकर जमीन पर गिरा देती है और फिर से उसकी चोटी पकड़कर घसीटकर आगे ले जाने लगती है. वीडियो में साफ नजर आ रहा कि पीड़ित महिला रहम की भीख मागंते हुए छोड़ देने का कहकर गिड़गिड़ा रही है. 14 सेकंड के इस वीडियो में सड़क पर से नौजवान बाइक पर जा रहे हैं और कोई आरोपी महिला को रोकने की कोशिश भी नहीं कर रहा. संभवतः पीछे से किसी महिला ने पीड़िता और आरोपी महिला का वीडियो बना लिया. जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. चुनावी सरगर्मियों के बीच इस तरह का वीडियो संज्ञान में आने के बाद पुलिस के हाथ पांव फूल गए है. पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्यवाई करते हुए दो महिलाओं को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.
पूरे घटनाक्रम को लेकर बालोतरा एसपी कुंदन कंवरिया का कहना है कि वीडियो संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने एसआईटी का गठन कर दो महिला आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. वहीं महिला काउंसलर से पीड़िता की काउंसलिंग करवाई जा रही है. वीडियो समदड़ी थाना इलाके के एक गांव का है. घटना की गंभीरता को देखते हुए आरपीएस नीरज शर्मा और सिवाना सीओ के नेतृत्व में एसआईटी का गठन कर पड़ताल शुरू कर दी गौ है. आखिर इस घटना के पीछे वजह क्या रही, पुलिस इसकी जांच कर रही है।
इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने एडवाइजरी जारी करते हुए कहा है कि मीडिया या कोई अन्य लोग सोशल मीडिया पर घटनाक्रम का वीडियो शेयर ना करें. अगर, इस एडवाइजरी की पालना नहीं की जाती है तो आरोपियों के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाई की जाएगी. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हैं।