ताजा खबरे
देशभर की खबरों पर एक नज़र: तीसरी बेटी होने पर पत्नी को जलायाविमान रनवे पर फिसला- टकराया, 85 जनों की मौतदेर रात ट्रेन की चपेट में आया युवकबाथरूम तथा वाशरूम और टॉयलेट में होता है यह अंतर, लेकिन फिर भी…आरटीडीसी के पूर्व प्रबंधक व्यास को पत्नी शोकबीकानेर शहर के प्रबुद्ध गायक कलाकारों का सम्मान रविवार कोराम एवं उनका जीवन भारतीय संस्कृति का आदर्श-आचार्य कुलदीपपूर्व प्रधानमंत्री श्री मनमोहनसिंह जी के निधन पर श्रद्धांजलि सभा 29 व 30 दिसंबर कोपूर्व प्रधानमंत्री श्री मनमोहनसिंह जी के निधन पर श्रद्धांजलि सभा 30 दिसंबर कोपूर्व प्रधानमंत्री श्री मनमोहनसिंह जी के निधन पर श्रद्धांजलि सभा 30 दिसंबर को
IMG 20241228 221625 बाथरूम तथा वाशरूम और टॉयलेट में होता है यह अंतर, लेकिन फिर भी... Bikaner Local News Portal अंतरराष्ट्रीय
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज। बदलते परवेश में अक्सर यह कहते सुना।जाता है वॉशरूम कहाँ है ? लेकिन तीनों में अंतर होता है। इस अंतर के बारे में हालांकि अनेक लोग जानते है लेकिन बहुत से शिक्षित लोग भी मात खा जाते है। दरअसल, बाथरूम में नहाने की सुविधा होती है. इसमें शॉवर, बाल्टी, नल, बाथटब जैसी चीज़ें हो सकती हैं. बाथरूम में टॉयलेट सीट हो सकती है या नहीं भी. बाथरूम कॉमन होते हैं, यानी इन्हें कोई भी इस्तेमाल कर सकता है। प्राचीन समय मे इसे गुसलखाना कहा जाता था।

वही वॉशरूम वॉशरूम में सिंक और टॉयलेट सीट होती है. इसमें कपड़े बदलने की जगह भी हो सकती है. वॉशरूम, सार्वजनिक जगहों जैसे कि रेस्तरां, ट्रेन स्टेशन, होटल और हवाई अड्डों पर पाए जाते हैं. वॉशरूम कई जगहों पर जेंडर के हिसाब से यानी स्त्री पुरूष के हिसाब से डिवाइड होते हैं। जबकि

टॉयलेटअगर कहीं टॉयलेट लिखा है, तो इसका मतलब है कि वहां केवल टॉयलेट सीट होगी, हैंडवाश और चेंज करने की सुविधा नहीं। यह भी रोचक है कि

अमेरिका में वॉशरूम को ही रेस्ट रूम कहा जाता है. वहीं, ब्रिटिश इंग्लिश में वॉशरूम कहा जाता है. लैटिन भाषा के लेवेटोरियम शब्द का मतलब वॉश बेसिन या वॉशरूम होता है. धीरे-धीरे इसकी जगह वॉशरूम ने ले ली।


Share This News