वेडिंग टूरिज्म को 600 करोड़ का नुकसान
विवाह उत्सव का नाम सुनते ही सभी के मन में गीत-संगीत की स्वर लहरियां हिलोरे मारने लगती है सभी उत्साहित दिखाई देते हैं। विश्व का शायद ही कोई ऐसी जगह हो जहां शादी का जश्र उत्साह के साथ न मनाया जाता हो, हालांकि सभी जगह वैवाहिक उत्सव मनाने का अलग-अलग तरीका हो सकता है।
पर्यटन के लिहाज से राजस्थान ऐसा राज्य है जिसकी गिनती विश्व के प्रमुख टूरिस्ट डेस्टिनेशन के रूप में की जाताी है। यहां के सभी प्रमुख शहर, पर्यटन और देसी संस्कृति के मामले में समृद्ध है। राजस्थान में पिछले आधे दशक में पर्यटन का एक नया शगल वजूद में आया है और वह- वेडिंग टूरिज्म। राजस्थान में न केवल राजे-रजवाड़ों बल्कि आमतौर पर होने वाली शादियों को देखने के लिए बड़ी संख्या में विदेशी सैलानी पहुंचते हैं क्योंकि यहां की शादियों में परम्परा, संस्कृति आदि का समावेश रहता है
https://www.tourisminrajasthan.com/?m=1
विस्तार से पढ़िए।
www.tourisminrajasthan.com