Thar पोस्ट न्यूज। राजस्थान में एक बार फिर मौसम पलटेगा। मौसम विभाग ने राज्य के अधिकतर जिलों में बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है। मौसम केन्द्र के अनुसार अगले 24 घंटे में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। इसके असर से दिन और रात के तापमान में तीन से चार डिग्री तक बढ़ोतरी होगी। इसके साथ ही 10 जनवरी से पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से जोधपुर, बीकानेर और शेखावटी में बारिश की संभावना है। जबकि 11 जनवरी को बीकानेर, जयपुर, भरतपुर में बारिश के साथ ओलावृष्टि की संभावना है। इसी के साथ घना कोहरा छाएगा। विभाग के मुताबिक मौसम में बदलाव का असर मकर संक्रांति तक देखा जाएगा।