



Thar पोस्ट न्यूज। मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान में पांच अप्रैल से बाड़मेर, जैसलमेर, बीकानेर, चुरू व आसपास के क्षेत्रों में अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने और कहीं-कहीं लू चलनेके आसार है। पिछले 48 घंटों में राज्य के अधिकांश भागों में तापमान में तीन से पांच डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई है. इस दौरान सर्वाधिक तापमान बाड़मेर में सामान्य से 1.6 डिग्री अधिक 39.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जयपुर, भरतपुर व कोटा संभाग के कुछ जिलों में तीन अप्रैल को गरज के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश होने का पूर्वानुमान है।





