


Thar पोस्ट न्यूज जयपुर। एक बार फिर मौसम में बदलाव होगा। राजस्थान में 13 से 16 मार्च तक पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय रहने से उत्तर-पश्चिम और उत्तरी भागों में कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार होली पर 14 और 15 मार्च को बीकानेर, जयपुर और भरतपुर संभाग और जैसलमेर-फलोदी क्षेत्र में दोपहर बाद मेघगर्जन के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है।




विभाग ने बताया कि अधिकतम तापमान सामान्य से 4 से 8 डिग्री ऊपर दर्ज हो रहे हैं. आगामी 48 घंटों में तापमान में विशेष परिवर्तन नहीं होने और 13 मार्च से तापमान 2 से 3 डिग्री सेल्सियस गिरावट होने की संभावना है. इसके बाद गर्मी के तेवर तीखे होंगे।