Thar पोस्ट न्यूज। एक बार फिर राजस्थान का मौसम बदलेगा। जयपुर के मौसम केन्द्र के अनुसार एक मजबूत पश्चिमी विक्षोभ 10 जनवरी से सक्रिय होगा। इसके असर से जयपुर, बीकानेर और भरतपुर में बारिश होने की संभावना है। विभाग के अनुसार आने वाले पांच दिन प्रदेश में दिन और रात के तापमान में तीन डिग्री तक गिरावट होगी। जयपुर, बीकानेर और भरतपुर में घना कोहरा छाएगा। बीते दिन राज्य के अधिकतर जिलों में कोहरे का असर देखने को मिल रहा है। हालांकि बुधवार की सुबह अनेक जिलों में कोहरे में कमी भी देखी गई।