


Thar पोस्ट न्यूज। मौसम विभाग जयपुर के अनुसार जोधपुर, बीकानेर संभाग के सीमावर्ती क्षेत्रों में आगामी 3-4 दिन तेज सतही धूल भरी हवा (30-40 किलोमीटर प्रति घंटा) चलने की संभावना है। जबकि बीकानेर संभाग में 20-21 मई को कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ तेज अंधड़ के भी चलने के आसार हैं। उदयपुर, कोटा, भरतपुर संभाग के कुछ भागों में 19 से 25 मई के बीच कहीं कहीं मेघगर्जन, हल्की बारिश, आंधी दर्ज होने की संभावना है। नोतपा में भी इस बार मौसम गड़बड़ रहेगा।


प्री मानसून बारिश
राजस्थान के पश्चिमी हिस्से में जून के दूसरे पखवाड़े में प्री मानसून की बारिश शुरू होने के साथ ही नमी बढ़ने से उमस शुरू हो जाती है, लेकिन इस बार मई के दूसरे पखवाड़े में ही उमस शुरू हो गई। उमस का यह सफर मानूसन के जाने के तक बना रहता है। मानसून के 27 मई को केरल पहुंचने की संभावना है। बीस जून के आसपास राजस्थान और जून के अंतिम दिनों में जोधपुर में 15 जून के आस-पास प्री-मानसून गतिविधियां शुरू हो सकती हैं। मानसून की वापसी सितम्बर के अंतिम सप्ताह में होगी। तब तक बारिश व उमस भरा मौसम बना रहेगा।

