Thar पोस्ट न्यूज बीकानेर। राजस्थान में मानसून अब पश्चिम की ओर सरक गया है। इसके चलते उत्तर पश्चिम व पश्चिम में बारिश के आसार है। प्रदेश में मानसून की रफ्तार धीमी पड़ रही है। हालांकि मौसम विभाग ने जैसलमेर और बाड़मेर में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही बीकानेर और श्रीगंगानगर में मेघगर्जन के साथ वज्रपात की संभावना जताई है। विभाग ने राज्य के किसी भी जिले के लिए कोई भी चेतावनी जारी नहीं की है। मौसम विभाग की नई रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश के किसी भी जिले में 18 से 21 अगस्त तक बारिश नहीं होने की संभावना है। उत्तर-पश्चिम राजस्थान पर चक्रवाती परिसंचरण अब पश्चिमी राजस्थान और उसके आसपास स्थित है। यह औसत समुद्र तल से 5.8 किमी ऊपर तक फैला हुआ है, जो उंचाई के साथ दक्षिण-पश्चिम की ओर झुका हुआ है।