Thar पोस्ट,जयपुर। राजस्थान में सर्दी का सितम अब औऱ तेज़ होगा। मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ का असर कम होने गया है। इससे राजस्थान में 23 जनवरी तक बारिश काफी कम हो जाएगी। यद्दपि उत्तरी राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है। उत्तर और पूर्वोत्तर राजस्थान में इसका असर रह सकता है। बरसात की गतिविधियां कम हो जाएगी और शीतलहर का असर शुरु हो जाएगा। जिससे न्यूनतम तापमान में गिरावट आएगी। शेखावाटी , बीकानेर, जैसलमेर, जोधपुर सहित प्रदेश में कई जगह कोहरा भी छाया रहेगा।