



Thar पोस्ट, न्यूज। राजस्थान में 26 अप्रैल को एक नया वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव हो रहा है। इसके असर से दक्षिण-पूर्वी व उत्तर पूर्वी पश्चिमी राजस्थान में असर होगा। विभाग के अनुसार बांसवाड़ा, झालावाड़, बारां, डूंगरपुर, प्रतापगढ़ के अलावा उत्तर-पूर्वी राजस्थान के बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, गंगानगर जिलों में कहीं-कहीं हल्की बारिश के साथ तेज धूलभरी हवाएं चलने की संभावना है।



मौसम केंद्र जयपुर राजस्थान के अनुसार 5 जिले हनुमानगढ़, गंगानगर, चूरू, बीकानेर, झुंझुनूं में धूलभरी हवा चलने और बादल छाने की संभावना जताई है।
इसके बाद तेज गर्मी का असर रहेगा। बीते 24 घंटे में चूरू में दिन का अधिकतम तापमान 36.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, यह सामान्य से 4.1 डिग्री सेल्सियस नीचे था। अजमेर, बीकानेर, जयपुर में भी कल दिन का तापमान सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज हुआ। 26 से पहले मौसम शुष्क रहेगा।