Thar पोस्ट। उत्तर भारत मे पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से मौसम में बदलाव हो रहा है। केवल राजस्थान की बात करें तो 2 से 5 फरवरी तक मौसम में बदलाव देखे जाएंगे। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 2 व 3 फरवरी को प्रदेश के हनुमानगढ़, बीकानेर, जयपुर, अलवर, दौसा, भरतपुर और धौलपुर जिलों में कुछ स्थानों पर बादल गरजने के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा मंगलवार 4 फरवरी को प्रदेश के गंगानगर, हनुमानगढ़, चुरू, झुंझुनूं, सीकर, अलवर, जयपुर, भरतपुर, दौसा, अजमेर, टोंक, राजसमंद, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़ और उदयपुर में कुछ स्थानों पर बादल गरजने के साथ बारिश होने की उम्मीद है। बूंदाबांदी होने से मौसम में बदलाव देखने को मिलेंगे।