Thar पोस्ट न्यूज। मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान के जयपुर, कोटा और उदयपुर संभाग के कई जिलों में आगामी 5-6 दिन अतिभारी बारिश होने की संभावना है। राजस्थान के करीब 14 जिलों में मानसून अगले एक सप्ताह तक फिर सक्रिय रहेगा। मौसम विभाग के मुताबिक, यहां फिर से तेज बारिश का दौर शुरू होने संभावना है। विभाग के अनुसार उत्तरी बांग्लादेश और आसपास के क्षेत्र के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है और मानसून ट्रफ लाइन श्रीगंगानगर, रोहतक से होकर गुजर रही है। इस तंत्र के प्रभाव से पूर्वी राजस्थान व पश्चमी के कई भागों में आगामी एक सप्ताह मानसून सक्रिय रहने की प्रबल संभावना है। इस दौरान भरतपुर, जयपुर, अजमेर, कोटा, उदयपुर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ मध्यम से अतिभारी बारिश होने की संभावना है।