ताजा खबरे
IMG 20240714 101335 चक्रवात का असर इन राज्यों में रहेगा सर्वाधिक, रहें तैयार Bikaner Local News Portal देश
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज, नई दिल्ली। चक्रवात का असर आधा दर्जन राज्यों में रहेगा। बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव के कारण कई राज्यों में भारी बारिश का सिलसिला जारी है। यह सितंबर का चौथा चक्रवाती सिस्टम है, जिसने मौसम में हलचल मचा रखी है। इस कारण मानसून की विदाई अब अक्टूबर के पहले हफ्ते में होगी। अगले एक हफ्ते तक मौसम में उतार-चढ़ाव बना रहेगा।

विभाग ने कही ये बात
केंद्रीय मौसम विभाग ने चक्रवाती तूफान के सक्रिय होने की संभावना जताई है, 7 राज्यों में बहुत भारी बारिश हो सकती है। वहीं, 9 राज्यों में भारी बारिश का पूर्वानुमान है। पहाड़ी क्षेत्रों में भी मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। सर्वाधिक गुजरात, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश, कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र और उत्तराखंड में बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा और झारखंड में भी भारी बारिश का अनुमान है। ओडिशा, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, तटीय कर्नाटक, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और तमिलनाडु में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, केरल और लक्षद्वीप में भी हल्की बारिश की संभावना जताई गई है।


Share This News