Thar पोस्ट, न्यूज। राजस्थान सहित देश के अनेक राज्यों में भीषण गर्मी का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार उत्तर भारत में यूपी, बिहार, राजस्थान, मध्य प्रदेश जैसे राज्य लू की चपेट में है। हालांकि अभी शुरुआत है अप्रैल आने से पहले ही गर्मी कहर बरपाने लगी है। मौसम विभाग ने कई राज्यों में लू यानी हीट वेव की स्थिति रहने की आशंका जताई है। मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली, गुजरात, राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र में हीट वेव वाले हालात रहने वाले हैं। विभाग ने ट्वीट के जरिए जानकारी दी कि, ”पश्चिमी राजस्थान के अधिकांश हिस्सों में लू से गंभीर लू की स्थिति बनने की संभावना है. पूर्वी राजस्थान और पश्चिम मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में और 31 मार्च से 02 अप्रैल के दौरान इन क्षेत्रों में अलग-अलग हिस्सों में लू की स्थिति रहेगी.” इसके अलावा 30 मार्च को दक्षिण हरियाणा और दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में हीट वेव से गंभीर हीट वेव की स्थिति बन जाती है. IMD ने बताया है कि आज जम्मू संभाग और हिमाचल प्रदेश में हीट वेव की स्थिति रहेगी.