ताजा खबरे
जिला कलेक्टर के निर्देश पर ओवरलोडेड ट्रक किया जब्त, मंत्री गोदारा ने दी ये सौगातें अन्य खबरें भीद्वारकाधीश लैब एंड ब्लड कलेक्शन सेंटर की पहली वर्षगांठ पर निःशुल्क शिविरअनियमितताएं पाए जाने पर 10 मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र निलंबितराजकीय कन्या महाविद्यालय, मुरलीधर व्यास नगर बीकानेर में कर्त्तव्य-बोध कार्यक्रमयुवती के अपहरण का सच आया सामने, प्रेमी के साथ शादी रचाईभारत में हवाई टैक्सी में होगा सफर ! एक बार चार्ज होने पर ये 450 किमी की दूरी तय करेगी टैक्सीपाकिस्तान से राजस्थान पहुंचे विवाह के लिए, युवतियों को वहां नहीं मिल रहे है हमसफरदेश-दुनिया की खास खबरेंबीकानेर के भाजपा नेता को मातृ शोकबीकानेर की इस कलाकार के अपहरण से हड़कंप
IMG 20231123 090506 3 बीकानेर संभाग में हुई बारिश से मिली राहत, जिले में बदला मौसम Bikaner Local News Portal राजस्थान
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज। बीकानेर संभाग के हनुमानगढ़ जिला मुख्यालय पर तेज अंधड के साथ बारिश हुई। श्रीगंगानगर के सूरतगढ़ क्षेत्र में मौसम बदला। तेज आंधी के साथ बादल छाए। कहीं-कहीं गिरी ह‌ल्की बारिश हुई। इसका असर बीकानेर जिले में भी दिखा। बीती रात आंधी के साथ ठंडी हवा चलने से गर्मी से राहत मिली। वहीं  चूरू जिले में बीती रात को आंधी के साथ साथ बूंदा बांदी हुई। तेज आंधी का दौर चला तो मामूली बारिश के साथ ही निकटवर्ती गांव खासोली में ओळे गिरे।

बीकानेर, जयपुर, भरतपुर व कोटा संभाग के कुछ भागों में आंशिक बादल छाए रहने व दोपहर बाद मेघगर्जन के साथ अचानक तेज हवाएं 40-50Kmph व हल्की- मध्यम बारिश होने की संभावना है। शेष अधिकांश भागों में आगामी दिनों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहेगा। आगामी 48 घंटे में अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री से. गिरावट होने तथा अधिकांश भागों में 45 डिग्री सेल्सियस से नीचे रिकॉर्ड होने की संभावना है।  पश्चिमी राजस्थान की सीमावर्ती क्षेत्रों में 4-5 जून को पुनः अधिकतम तापमान 45 डिग्री से ऊपर रिकॉर्ड होने तथा कहीं-कहीं हीटवेव दर्ज होने की संभावना है।


Share This News