ताजा खबरे
Screen Shot 2020 08 19 at 5.45.42 PM 114 वृंदावन : अनशन पर बैठे लोग, बोले ठाकुरजी का मंदिर खोलो Bikaner Local News Portal अंतरराष्ट्रीय, धर्म
Share This News

TP न्यूज। कोरोना नियमों का पालन नहीं करने के बाद फिर से बंद किये गए वृंदावन के विश्व प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर को खुलवाने के लिए मथुरा के लोगों ने आमरण अनशन शुरू कर दिया है। इसमें वृन्दावन के व्यापार, धर्म, राजनीति आदि हर क्षेत्र के लोग जुड़ रहे हैं। वे जिला प्रशासन से किसी भी प्रकार मंदिर को दर्शन के लिए खुलवाने की मांग कर रहे हैं। 
कोरोना वायरस महामारी के कारण घोषित किए लॉकडाउन तथा अन्य कारणों के चलते बंद वृन्दावन के ठा. बांकेबिहारी मंदिर श्रद्धालुओं को दर्शन के लिए बीते शनिवार को करीब आठ माह बाद खोला गया था लेकिन एकसाथ हजारों भक्तों की भीड़ उमड़ने से सभी व्यवस्थाएं ध्वस्त हो गईं। इसके कोविड-19 के तहत जारी किए गए। मंदिर प्रबंधन ने सोमवार से ही मंदिर को अनिश्चित काल के लिए बंद कर दिया। इस जग विख्यात मंदिर में ठाकुरजी के दर्शन के लिए देश विदेश से लोग पहुँचते है।


Share This News