ताजा खबरे
बीकानेर : पाकिस्तानी हसीना के हनीट्रैप में फंसा रेलवे कर्मचारीमहिला कर्मियों ने सीनियर नर्सिंग ऑफिसर को पीटारेल मंत्री अश्विनी वैष्णव बीकानेर आएंगे, अधिवेशन 8 सेखास खबर : एक नज़र, जेलेंस्की से नोकझोंक के बाद ऐक्शन में डोनाल्ड ट्रंप, रोक दी यूक्रेन की सैन्य सहायतामौसम : उत्तरी हवाओं से गिरेगा तापमान, लेकिन उसके बाद…बिजली बंद रहेगीपीबीएम अस्पताल के ईएनटी विभाग ने मनाया विश्व श्रवण दिवस, बीकानेर की अन्य खबरेंविधायक व्यास ने विधानसभा में रखी मांग: बीकानेर में स्थापित हो फूड टेस्टिंग लैबखाद्य मंत्री के प्रयासों से लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र के लिए दो जीएसएस स्वीकृतबीकानेर थिएटर फेस्टिवल : संभागीय आयुक्त डॉ.रवि कुमार सुरपुर ने जारी किया नाटकों का शेड्यूल
IMG 20241023 101608 21 महिला कर्मियों ने सीनियर नर्सिंग ऑफिसर को पीटा Bikaner Local News Portal राजस्थान
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज। राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक सीनियर नर्सिंग अफसर की धुनाई कर दी। स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट (SCI) में एक सीनियर नर्सिंग ऑफिसर (SNO) की महिला कर्मियों द्वारा पिटाई का वीडियो सामने आया है।

img 20250304 1224598092320170286812979 महिला कर्मियों ने सीनियर नर्सिंग ऑफिसर को पीटा Bikaner Local News Portal राजस्थान

आरोप है कि SNO आए दिन महिला स्टाफ के साथ बदसलूकी और छेड़छाड़ करता था। आरोप है कि SNO महिला स्टाफ के साथ बदसलूकी और छेड़छाड़ करता था, जिससे नाराज होकर महिला सुरक्षा गार्ड और अन्य स्टाफ ने उसे अस्पताल परिसर में घुमाकर पीटा।

घटना दो दिन पुरानी बताई जा रही है, जिसमें महिला सिक्योरिटी गार्ड समेत अन्य स्टाफ ने SNO को पूरे अस्पताल परिसर में घुमाकर पीटा। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए SCI के अधीक्षक डॉ. संदीप जसूजा ने जांच कमेटी गठित कर दी है। साथ ही, पुलिस में मामला दर्ज कराने के निर्देश भी दिए गए हैं।


Share This News