ताजा खबरे
जिला कलेक्टर के निर्देश पर ओवरलोडेड ट्रक किया जब्त, मंत्री गोदारा ने दी ये सौगातें अन्य खबरें भीद्वारकाधीश लैब एंड ब्लड कलेक्शन सेंटर की पहली वर्षगांठ पर निःशुल्क शिविरअनियमितताएं पाए जाने पर 10 मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र निलंबितराजकीय कन्या महाविद्यालय, मुरलीधर व्यास नगर बीकानेर में कर्त्तव्य-बोध कार्यक्रमयुवती के अपहरण का सच आया सामने, प्रेमी के साथ शादी रचाईभारत में हवाई टैक्सी में होगा सफर ! एक बार चार्ज होने पर ये 450 किमी की दूरी तय करेगी टैक्सीपाकिस्तान से राजस्थान पहुंचे विवाह के लिए, युवतियों को वहां नहीं मिल रहे है हमसफरदेश-दुनिया की खास खबरेंबीकानेर के भाजपा नेता को मातृ शोकबीकानेर की इस कलाकार के अपहरण से हड़कंप
IMG 20211207 WA0334 विप्र फाउंडेशन के इस कार्यक्रम की व्यापक तैयारियां Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट, बीकानेर। महिलाओं के सशक्तिकरण को लेकर विप्र फाउंडेशन द्वारा आगामी 9 तारीख को लॉच किये जा रहे पोर्टल कार्यक्रम में किसी प्रकार का विघ्न न हो इसके लिये विप्र समाज की ओर से देवी देवताओं को कार्यक्रम में आने के निमंत्रण का दौर चल रहा है। इसी कड़ी में मंगलवार को विप्र फाउण्डेश के पदाधिकारियों ने रतनबिहारी पार्क के पास स्थित हनुमान मंदिर में हाजरी लगाकर संकटमोचक का याद किया। इस दौरान आरती कर कार्यक्रम के मंगलकामना की प्रार्थना की गई। इससे पहले नगर सेठ लक्ष्मी नाथजी मंदिर में दीपदान हुआ। कार्यक्रम में फाउण्डेशन के राष्ट्रीय सचिव दीपक पारीक,प्रदेशाध्यक्ष भंवर पुरोहित,मीना आसोपा,आरती आचार्य, मीना आचार्य सहित अनेक पदाधिकारी मौजूद रहे। पोर्टल की लॉचिंग शिक्षा मंत्री डॉ बी डी कल्ला कर रहे है। विप्र फाउंडेशन के दीपक पारिक ने बताया कि कोरोना काल के बाद हर वर्ग पर आर्थिक मार पड़ी है महिलाओं जो बीकानेर में पापड़ लघु उद्योग व सिलाई का काम करती है उन सभी को रोजगार व आगे बढऩे के अवसर मिले इसके लिए फाउंडेशन द्वारा एक पोर्टल का शुभारंभ किया जा रहा है जिस पर वह सभी महिलाएं भाग ले सकती है जो लघु उद्योग से जुड़ी है इससे महिलाओं को सशक्तिकरण होने का अवसर मिलेगा साथ ही उनकी प्रतिभाओं को पूरी दुनिया भी देखेगी। इस कार्यक्रम को लेकर पिछले कई दिनों से वरिष्ठ पदाधिकारी एवं अध्यक्ष राजकुमार व्यास के नेतृत्व में व्यापक जनसंपर्क किया जा रहा है।


Share This News