ताजा खबरे
भाजपा बीकानेर की संविधान गौरव अभियान पर संगोष्ठी बाबा साहब अमर रहे नारे के साथ निकाला पैदल मार्चराष्ट्र और समाज के निर्माण के लिए हो विद्यार्थियों का अध्ययन: विधायक व्यासएमजीएसयू में नेताजी सुभाष चंद्र बोस उद्यान का हुआ शिलान्यासबीकानेर: युवती की फर्जी आईडी बनाकर फोटो की वायरलहेरिटेज लुक में बीकानेर स्टेशन के पुनर्विकास का कार्य शीघ्र होगा पूर्ण, मुसाफिरों को बेहतर सुविधाएंदेश: विदेश की प्रमुख खबरेंविधायक व्यास ने दिखाई संवेदनशीलता, घायल युवतियों को हॉस्पिटल पहुंचायामौसम फिर बदलेगा रंग, विभाग ने कही ये बातजिला कलेक्टर के निर्देश पर ओवरलोडेड ट्रक किया जब्त, मंत्री गोदारा ने दी ये सौगातें अन्य खबरें भीद्वारकाधीश लैब एंड ब्लड कलेक्शन सेंटर की पहली वर्षगांठ पर निःशुल्क शिविर
IMG 20240329 WA0255 इन गांवों में हुआ था सबसे कम मतदान! पीले चावल बांटकर मतदान के लिए प्रेरित किया Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट, न्यूज बीकानेर। गत लोकसभा चुनाव में ग्रामीण क्षेत्र के पांचों विधानसभा क्षेत्रों में न्यूनतम मतदान प्रतिशत वाले मतदान केंद्रों के निकटवर्ती क्षेत्रों में मतदाता जागरूकता का विशेष अभियान शुक्रवार को शुरू हुआ। इस दौरान मतदाताओं के घर-घर पहुंचकर उन्हें पीले चावल दिए गए और 19 अप्रैल को मतदान के लिए प्रेरित किया।

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं स्वीप प्रभारी सोहनलाल ने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार यह अभियान शुरू किया गया है। इसके तहत प्रत्येक मतदाता तक पहुंचकर उसे जागरूक करने के प्रयास होंगे। जिससे आगामी चुनावों में प्रत्येक मतदाता की भागीदारी सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने बताया कि इसके मद्देनजर ग्रामीण क्षेत्र में घर-घर जाकर पीले चावल बांटे और चुनाव आयोग की ओर से मतदाताओं के लिए की गई सुविधाओं और ई- टूल्स के बारे में बताया गया। इस दौरान 85 वर्ष या अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों के लिए होम वोटिंग एवं सी-विजिल ऐप के बारे में बताया गया। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को भाणेका गांव, बिजेरी, 10 आरडीवाई, 7 एएम, रणजीतपुरा, फतुवाला क्षेत्रों में घर-घर पीले चावल बांटकर शत प्रतिशत मतदान के लिए न्यौता दिया गया।


Share This News