Thar post, बीकानेर। मुख्यमंत्री बजट घोषणा के अंतर्गत आयोजित होने वाले राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेलों में खिलाड़ियों के पंजीयन की अंतिम तिथि को 30 सितंबर से बढ़ाकर 15 अक्टूबर कर दिया गया है। जिला खेल अधिकारी कपिल मिर्धा ने बताया कि इच्छुक खिलाड़ी ऑफलाइन पंजीयन प्रक्रिया के अंतर्गत अपनी पूरी जानकारी ग्राम पंचायत स्तर पर उपलब्ध पंजीयन फॉर्म में भरकर ग्राम विकास अधिकारी
(ग्राम पंचायत सचिव) के पास जमा करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि ग्राम विकास अधिकारी प्राप्त आवेदनों को प्रतिदिन राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल पोर्टल पर अपलोड करेंगे। जिससे खिलाड़ियों के पंजीयन की जानकारी सभी को प्राप्त हो सकेगी।
पीसीपीएनडीटी सलाहकार समिति की बैठक 8 अक्टूबर को पीसीपीएनडीटी एक्ट 1994 के तहत गठित सलाहकार समिति (उपखंड बीकानेर) की बैठक 8 अक्टूबर को संयुक्त निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं कार्यालय में सायं 5 बजे आयोजित की जाएगी। यह जानकारी चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा के संयुक्त निदेशक डाॅ. देवेन्द्र चौधरी ने दी।
समाज कल्याण सप्ताह 1 से 7 अक्टूबर तक
Tp news महात्मा गाँधीजी की जयंती के उपलक्ष्य में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा समाज कल्याण सप्ताह का आयोजन 1 से 7 अक्टूबर तक किया जाएगा। अनुसूचित जातियों एवं जनजातियों, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक, विशेष योग्यजन, महिलाओं और बच्चों को कल्याणकारी योजनाओं से लाभांवित करने के साथ-साथ सामाजिक बुराइयों एवं कुरीतियों के विरूद्ध जन चेतना जागृत करना इन शिविरों की प्राथमिकता होगी।
अतिरिक्त जिला कलक्टर (नगर) अरुण प्रकाश शर्मा ने बताया कि समाज कल्याण सप्ताह के अंतर्गत एक अक्टूबर को अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के साथ समाज कल्याण सप्ताह की शुरुआत होगी। दो अक्टूबर को अनुसूचित जातियों का कल्याण दिवस, तीन अक्टूबर को अपराधी सुधार दिवस, चार अक्टूबर को बाल दिवस, पांच अक्टूबर को महिला एवं बालिका कल्याण दिवस, छह अक्टूबर को जनचेतना दिवस और सात अक्टूबर को विशेष योग्यजन कल्याण दिवस के साथ समाज कल्याण सप्ताह का समापन होगा।
शर्मा ने सभी कार्यक्रमों में कोविड-19 एडवाइजरी की पूर्ण पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही अभी कार्यक्रमों के सहभागियों को कोरोना से बचाव के सम्बंध में जागरूक करने के लिए निर्देशित किया है।
Bikaner कोरोना की रिपोर्ट। कुल सेम्पल- 918
पॉजिटिव- 00
रीकवर-. 00
कुल एक्टिव केस- 8
कोविड-केयर सेंटर- 00
हॉस्पिटल- 00
होम क्वारेन्टइन- 08
मृत्यु 00
कन्टेन्टमेंट जोन- 00
00 माइक्रो कंटेनमेंट