


Thar पोस्ट न्यूज। यह रेल भारत के मुसाफिरों में तेज़ी से लोकप्रिय हो रही है। अब गुजरात के लोगों को जल्द ही वंदे भारत एक्सप्रेस का तोहफा मिलने वाला है. यह तोहफा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद अपने हाथों से देंगे। 30 सितंबर से मुंबई और गांधीनगर के बीच देश में तीसरी और गुजरात की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन शुरू हो जाएगा. अब मुंबई और गुजरात के बीच यात्री तेज स्पीड में अपना सफर तय कर सकेंगे.वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन अब तक सिर्फ दो रूटों पर चल रही है. दिल्ली से वाराणसी और दिल्ली से कटरा के बीच यह दोनों ट्रेन चलती हैं. इस रूट पर सफर करने के लिए यात्री उत्सुक रहते हैं. इसके साथ ही सफर करने पर ट्रेन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा भी करते हैं. इसके बाद से देशभर में अन्य ट्रेनों के संचालन का इंतजार किया जा रहा था. जिसके बाद अब गुजरात से मुंबई के बीच लोगों का इंतजार पूरा होने वाला है. नई ट्रेन के संचालन से पहले रेलवे अगस्त के महीने में इस ट्रेन का ट्रायल कर चुका है।



