


Thar पोस्ट, बीकानेर। बीकानेर के समता नगर में रख युवक ने की आत्महत्या। तीन दिन बाद युवक का शव मिला। मृतक का नाम राधेश्याम विश्नोई । बीछवाल थाने के एएसआई गुमानाराम के अनुसार मृतक राधेश्याम के माता पिता 5-7 दिन पहले भटिंडा चले गए थे। उसकी मां बीमार रहती है, उनके इलाज के सिलसिले में वे बाहर गए। पीछे राधेश्याम अकेला था। वह पड़ोसियों को रविवार के बाद दिखा ही नहीं। वहीं नाली में पानी भी नहीं आ रहा था। इससे पड़ोसियों को अनहोनी की आशंका हुई। सुबह पड़ोसियों ने राधेश्याम के पिता को फोन कर आशंका जाहिर की। तब तक वे बीकानेर के नजदीक आ चुके थे। सुबह 11 बजे घर पहुंचे तो राधेश्याम ने दरवाजा नहीं खोला। खिड़की से अंदर गए। कमरे का दरवाजा खोला तो राधेश्याम पंखे से फांसी झूलता मिला। मृतक राधेश्याम अवसाद ग्रस्त था। वह कभी कभी 5-5 दिनों तक कमरा नहीं खोलता था। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।




बाल श्रम रोकने हेतु उद्योग संघ में हुई चर्चा
Thar बीकानेर जिला उद्योग संघ में पूरे बीकानेर जिले को बाल श्रम मुक्त करवाने हेतु किशोर न्याय बोर्ड के सदस्यों द्वारा अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया के साथ चर्चा रखी गई। किशोर न्याय बोर्ड सदस्य अरविंद सिंह सेंगर ने बताया कि पूरे बीकानेर जिले को बालश्रम मुक्त बनाने के लिए जिला कलक्टर नमित मेहता द्वारा जिला स्तरीय कमेटी का गठन किया गया है। पूर्व में कमेटी द्वारा पूर्ण प्रयासों से बींछवाल औद्योगिक क्षेत्र को पूर्णतया बालश्रम मुक्त औद्योगिक क्षेत्र घोषित कर दिया गया है और वर्तमान में कमेटी द्वारा रानीबाजार औद्योगिक क्षेत्र को बालश्रम मुक्त बनाने की और कार्य किया जा रहा है इसके लिए टीम द्वारा इकाइयों की निरंतर जांच की जायेगी कि औद्योगिक क्षेत्र की हर इकाई के आगे मुख्य द्वार पर यह संकल्प चस्पा किया जाना आवश्यक है कि हमारी इकाई में बाल श्रम नहीं करवाया जाता है और हमारी इकाई बालश्रम मुक्त है | इस संकल्प के चस्पा ना होने पर व यदि इकाई में बाल श्रमिक पाया जाता है तो बालश्रम जेजे एक्ट 2015 की धारा 79 के अंतर्गत नियोक्ता के विरुद्ध कार्यवाही की जायेगी जिसमें कम से कम 1 लाख रूपये जुर्माना एवं 3 वर्ष का कठिन कारावास का प्रावधान है | इकाई द्वारा जांच टीम का सहयोग ना करने की दशा में जुर्माने की राशि व सजा का समय बढाया भी जा सकता है | अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि रानीबाजार औद्योगिक क्षेत्र बाल श्रमिक मुक्त क्षेत्र है फिर भी टीम का सहयोग करते हुए हर संभव प्रयास किया जाएगा कि क्षेत्र में बालश्रम को समाप्त किया जाए | बीकानेर जिला उद्योग संघ इस हेतु सर्कुलर व प्रचार माध्यमों से पूरे जिले में जागरूकता लाने हेतु सदेव प्रशासन का सहयोग करता रहेगा। इस अवसर पर किशोर न्याय बोर्ड सदस्य किरण गौड़, बाल अधिकारिता विभाग के अरुण सिंह शेखावत, मानव तस्करी विभाग से सुमन जयपाल एवं चाइल्ड लाइन कोंसलर सरिता राठौड़ भी उपस्थित हुए।
राजरतन बिहारी मंदिर में अनुष्ठान
Thar। बीकानेर के राजरतन बिहारी मंदिर में अनेक धार्मिक कार्यक्रम चल रहे है। इसी क्रम में देव उठनी एकादशी को रोशन किये मंदिर में तुलसी सालीग्राम विवाह हुआ। मुख्य अधिकारी चिरंजी लाल पारीक व मुखिया जी श्री कृष्ण मुरारी ने बताया कि भक्तों ने उत्साहपुर्वक हिस्सा लिया। राजकुमार भाटिया ने बताया कि सभी भक्तों में प्रसाद वितरण हुआ।
सम्पति के लिए पिता को भी नही बख्शा
Thar। बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र में रहने वाले चार पुत्रों ने संपत्ति के लिए पाने के लिए अपने ही पिता को कुंआ में फैंकने कर जान से मारने का प्रयास किया। श्रीडूंगरगढ़ के लिखमादेसर में रहने वाले मेघनाथ सिद्ध ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि उसके चार पुत्र है जिन्होंने धोखो से उसकी संपत्ति हड़पने के लिए उसके साथ मारपीट की तथा उसको जान से मारने की नियत से खुले कुंए में फैकने का प्रयास किया। थानाधिकारी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
इन्दु बाला को प्राणीशास्त्र में पीएच.डी.
Thar पोस्ट, बीकानेर। महाराजा गंगा सिंह विश्ववविद्यालय ने डूंगर काॅलेज के प्राणीशास्त्र विभाग की इन्दु बाला को पीएच.डी. उपाधि प्रदान की है। इन्दु बाला ने अपना शोध कार्य “चूहों की आंत्र पर विकिरण एवं मर्करी का प्रभाव एवं उसका मोरिंगा ओलिफेरा से बचाव” विषय पर प्राणीशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डाॅ. राजेन्द्र पुरोहित के निर्देशन में पूर्ण किया। उल्लेखनीय है कि डाॅ. पुरोहित के निर्देशन में 22 वीं शोधार्थी को पीएच.डी. उपाधि प्राप्त हुई है। इन्दु बाला की इस उपलब्धि पर प्राचार्य डाॅ. जी.पी.सिंह, सहायक निदेशक डाॅ. राकेश हर्ष एवं संकाय सदस्यों ने प्रसन्नता व्यक्त की है।
कृष्ण जन्मोत्सव उत्सव मनाया
Thar पोस्ट, बीकानेर। आज मुरलीधर व्यास नगर में सनातन धर्म साधना पीठ के व्यास पीठाधीश्वर पण्डित भाई श्री द्वारा कृष्ण जन्मोत्सव उत्सव भगवान कृष्ण की झांकी के साथ मनाया गया I भागवत कथा के दौरान ही MDV Celebrity group द्वारा मुरलीधर में उल्लेखनीय व सर्जनात्मक कार्य करने वाले 5 प्रतिभाओ का सम्मान किया गया Iग्रुप के सचिव पवन राठी द्वारा बताया गया कि डेंगू महायोद्धा के रूप में पपीते व नीम गिलोय के जूस की 24 घण्टे निःषुल्कआपूर्ति देने वाले युवा पंकज कल्ला, कोरोना योद्धा व 24 घण्टे मुरलीधर अस्प्ताल में अपनी सेवा देने वाले चिकित्सा कर्मी विक्रम व्यास, नहर बन्दी के दौरान पानी की समुचित आपूर्ति में अपना योगदान देने वाले भंवर नाथ योगी, कोरोनाकाल मे ऑक्सिजन की कमी को देखकर पिछले 2 वर्ष में 200 पेड़ो को लगतार अपने हाथों से सींचकर दिन रात योगदान करने वाले राजेश जी भार्गव व मुरलीधर व्यास नगर निवासी नसीराबाद की पार्षद श्रीमती सरोज बिस्सा को कोरोना काल मे किये गए कार्यो के लिए पण्डित भाई श्री द्वारा उपरना ओढ़कर, ग्रुप संयोजक योगेश बिस्सा द्वारा मोमेंटो व प्रमाण पत्र देकर समानित किया गया I इस अवसर पर MDV Celebrity group की और से भागवताचार्य पंडित भाई श्री जी का शौल ओढाकर, श्रीफल तथा स्मृति चिन्ह देकर ग्रुप के संयोजक योगेश बिस्सा, सचिव पवन राठी व डॉ. राहुल व्यास द्वारा सम्मान किया गयाइसी क्रम में पण्डित भाईश्री द्वारा मुरलीधर के युवा डॉ राहुल जी व्यास का उपरना ओढाकर सम्मान किया गया I कथा संयोजक हनुमान जी बिश्नोई ने सभी भक्तों व ग्रूप का आभार प्रकट किया



