ताजा खबरे
IMG 20231123 090506 36 पुलिस में 20 प्रतिशत लड़कियों की होगी भर्ती, मनचलों का उपचार बेटियां करेंगी- योगी आदित्यनाथ Bikaner Local News Portal देश
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज। मनचलों पर नकेल कसने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऐलान किया है। सीएम ने कहा है कि यूपी में पुलिस में 60 हजार नौजवानों को भर्ती करने की परीक्षा होने जा रही है। 60 हजार में से 20 फीसदी बेटियो की भर्ती करेंगे ताकि वो मनचलों   छेड़छाड़ करने वालों का ठीक से उपचार कर सकें। सीएम योगी आदित्यनाथ ने नौकरी को लेकर कहा है कि अब बिना किसी सिफारिश के नौकरी मिलती है। बिना किसी लेन देन के नौकरी मिल जाती है। 

रक्षाबंधन पर्व के बाद यूपी पुलिस में 60 हजार से अधिक नौजवानों की भर्ती एक साथ होगी।अंबेडकर नगर में एक सभा को संबोधित करते हुए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का कहना है, “7 साल पहले उत्तर प्रदेश को भारत का ‘डार्क स्पॉट’ माना जाता था। ऐसा कहा जाता था कि यूपी भारत के विकास में बाधक है और आज यूपी एक ब्राइट स्पॉट बन गया है और सबसे यहां दंगे और अराजकता थी, माफिया हावी थे, बेटियां और व्यापारी सुरक्षित नहीं थे, आज यूपी निवेश के लिए एक ड्रीम डेस्टिनेशन है… हम किसी को भी भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं करने देंगे।’ 

एक समय था जब युवाओं के लिए वैकेंसी निकलती थी और ‘चाचा-भतीजा’ गैंग ‘वसूली’ पर निकल पड़ते थे… अब अगर कोई ऐसा करेगा तो हम उनकी संपत्ति जब्त कर गरीबों में बांट देंगे, कल्याण कर देंगे. महिलाओं के लिए घर देंगे।


Share This News