


Thar पोस्ट न्यूज। बीकानेर में कल सिटी कोतवाली गैस सिलेंडर फटने की घटना पर आज केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने प्रशासनिक अधिकारियों से बात कर घायलों को उचित इलाज उपलब्ध करवाने की बात कही अर्जुनराम मेघवाल ने कहा गैस सलेंडर से हुई जनहानि हृदयविदारक है मृतकों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है जिसकी भरपाई कर पाना संभव नहीं है जिला प्रशासन से दुर्घटना के बाद से ही लगातार संपर्क में हूं राहत और बचाव कार्यों की जानकारी ली है घायलों को उचित इलाज एवं चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा सके इसको लेकर प्रशासनिक अधिकारियों से बात हुई है इस हृदयविदारक घटना में जिम्मेदार व्यक्तियों पर कठोर कार्यवाही कर पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाया जाएगा इस हादसे में सभी दिवंगतों को ईश्वर अपने श्रीचरणों में स्थान दें एवं घायलों को जल्द से जल्द स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।



सिलेंडर ब्लास्ट हादसे में मृतकों की संख्या 9 तक पहुंच गई है। तीन गंभीर घायल आईसीयू में भर्ती हैं। मदान मार्केट के मलबे में अंतिम मिले दो शवों की पहचान झझू निवासी लालचंद पुत्र मनोज कुमार व पश्चिम बंगाल निवासी असलम पुत्र आलम मलिक के रूप में हुई है। वहीं आईसीयू में भर्ती 17 वर्षीय मोहम्मद अयान की भी मौत हो गई है। बुधवार सुबह हुए हादसे में सबसे पहले दस लोगों को पीबीएम के ट्रोमा सेंटर ले जाया गया था।
जहां सचिन सोनी पुत्र गौरव सोनी व मोहम्मद असलम पुत्र बरकत अली मृत पाए गए थे। शेष में सबसे चार गंभीर घायलों को आईसीयू में भर्ती किया गया। चार सामान्य घायलों को ईलाज के बाद छुट्टी दे दी गई। इसके बाद बुधवार शाम रेस्क्यू टीम ने मलबे से एक और शव निकाला। इस तीसरे मृतक की पहचान सलमान बंगाली के रूप में हुई। रातभर रेस्क्यू चलता चला रहा, लेकिन कुछ नहीं मिला।
गुरूवार सुबह सात बजे से आठ बजे के बीच एक के बाद एक तीन शव मिले। इन मृतकों की पहचान किशन पुत्र पूनम, किशन पुत्र भंवर व रामस्वरूप पुत्र रुघनाथ सोनी के रूप में हुई। इसके बाद दो शव और मिले। वहीं एक घायल की पीबीएम में मौत हुई है।हादसे में कुल 16 व्यक्ति प्रभावित हुए। जिनमें नौ की मौत हो चुकी है। तीन गंभीर अवस्था में पीबीएम में भर्ती हैं। वहीं चार सुरक्षित बताए जा रहे हैं।




