ताजा खबरे
IMG 20230527 154542 18 बीकानेर : नहर में 2 जने डूबे Bikaner Local News Portal जैसलमर
Share This News

Thar पोस्ट, न्यूज । बीकानेर जिले के 2 जने नहर में डूब गए। मिली जानकारी के अनुसार तनोट माता के दर्शनो के लिए जा रहे बीकानेर के छतरगढ़ निवासी दो युवा लोंगेवाला मार्ग पर इंदिरा गांधी नहर में बह गए। नहर में 10 फ़ीट पानी का बहाव है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार चार जने जैसलमेर जा रहे थे। रास्ते में उनमें से एक उतरा नहर में हाथ मुहं धोने। पैर फिसलने व नहर में बहने पर दूसरे साथी ने उसे बचाने के प्रयास करने पर वह भी नहर में बह गया। हादसे की जानकारी मिलने पर पुलिस ,प्रशासन, सिविल डिफेंस; नहर विभाग आदि के कार्मिक मोके पर पहुंचे।


Share This News