ताजा खबरे
IMG 20241023 101608 4 सड़क हादसे में 2 महिलाओं की मौत, 5 घायल Bikaner Local News Portal दिल्ली
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज। बेकाबू होकर पलटी कार में सवार दो महिलाओं की मौत व अन्य पांच घायल हो गए है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सीकर के नेछवा थाना इलाके के काछवा और छतरी स्टैंड के बीच एक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराते हुई सड़क से नीचे उतर कर पलट गई। हादसे में दो महिला श्रद्धालुओं की मौत हो गई। हादसे में घायल 5 लोगों को जयपुर रैफर किया गया है।

जानकारी के अनुसार सड़क पर कुत्ते को बचाने के प्रयास में यह बड़ा हादसा हो गया। कार में दो बच्चों समेत सात जने सवार थे, जो दिल्ली से खाटूश्याम व सालासर दर्शनों के लिए आए थे। खाटूश्याम से सालासर दर्शनों के लिए जाते समय रास्ते में दौड़ते हुए श्वान को बचाने के चक्कर में गाड़ी अनियंत्रित हो गई और पेड़ से टकरा कर पलट गई।

एंबुलेंस की मदद से सीकर के कल्याण अस्पताल भर्ती करवाया गया। जहां इलाज के दौरान दो महिलाएं दिल्ली के तिलक नगर निवासी निलिमा पत्नी भरत मल्होत्रा (33) व महक जुनेजा पत्नी प्रिंस जुनेजा (26) की मौत हो गई। मृतकों के शव सीकर एसके अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए गए हैं।


Share This News