Thar पोस्ट न्यूज। बीकानेर जिले में विषाक्त पदार्थ के संपर्क में आने से 2 की मौत हो गई है। कालु के करणीसर में 42 वर्षीय हजारी राम पुत्र रेवंतराम खेत में फसल पर स्प्रे करते समय जहरीला स्प्रे उसके सिर में चढ़ गया फिर उसे लूणकरणसर अस्पताल ले जाया गया। जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इस सम्बंध में मृतक के बेटे पुनमचंद ने कालू थाने में मर्ग दर्ज करवाई है।
दूसरी ओर बीकानेर खाजुवाला के ग्राम 1 बीजीएम में 42 वर्षीय कपिलदेव पुत्र ओमप्रकाश खेत में फसल को कीटनाशक का छिड़काव करते समय भूल से पानी के डिब्बे से कीटनाशक का पी लिया जिससे उसकी तबीयत खराब हो गई और अस्पताल लेकर गए। जहां उसकी भी इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इस सम्बंध में मृतक के पिता ओमप्रकाश ने थाने में मर्ग दर्ज कर करवाई है।