ताजा खबरे
IMG 20210209 184001 बिल गेट्स ने चेताया- दुनिया पर दो बड़े खतरे! Bikaner Local News Portal अंतरराष्ट्रीय
Share This News

न्यूयॉर्क। उनकी बातें पहले भी सच साबित हुई। माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर बिल गेट्स ने दुनिया को दो और खतरों को लेकर चेताया है। उन्होंने कहा है कि आने वाले दिनों में जलवायु परिवर्तन और जैव आतंकवाद Bio-terrorism से दुनिया भर में लाखों लोगों की मौत हो सकती है. उन्होंने ये बातें यूट्यूब के एक कार्यक्रम में कही। जानकारी में रहे कि पांच साल पहले भी उन्होंने कोरोना (Coronavirus) जैसी महामारी को लेकर दुनिया को चेताया था. उस वक्त उन्होंने कहा था कि आने वाले दिनों में एक ऐसा वायरस आएगा जिसके डर से लोग बाजार जाने से डरेंगे. इसके अलावा लोग फ्लाइट पर भी चढ़ने से डरेंगे। बिल गेट्स ने कहा, ‘आने वाले सालों में किसी महामारी के मुकाबले जलवायु परिवर्तन से हर साल ज्यादा लोगों की मौत होगी. इसके अलावा जैव आतंकवाद का खतरा भी दुनिया पर मंडरा रहा है. दुनिया को तबाह करने के लिए कोई भी वायरस बना सकता है। कोरोना वायरस के मुकाबले ये दो चीजें दुनिया भर में ज्यादा तबाही मचा सकती है। साभार


Share This News