ताजा खबरे
IMG 20220712 222522 27 रेलवे को लगाया लाखों का चूना, ई-टिकटों का अवैध कारोबार करने 2 गिरफ्तार Bikaner Local News Portal दिल्ली
Share This News

Thar पोस्ट, राजस्थान। वे दोनों रेलवे को लाखों का चूना लगा रहे थे लेकिन पुलिस की गिरफ्त में आ गए। मिली जानकारी के अनुसार धौलपुर आरपीएफ और आगरा की रेलवे क्राइम विंग ने जॉइंट ऑपरेशन चलाते हुए रेलवे ई-टिकटों का अवैध कारोबार करने वाले दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। ये लोग अवैध तरीके से ई-टिकट बनाकर रेलवे को लाखों रुपए का चूना लगा रहे थे। दो युवक आगरा जिले के निवासी हैं। इनके पास लैपटॉप, मोबाइल, हजारों रुपए और अग्रिम यात्रा की करीब एक लाख रुपए से अधिक की ई-टिकट भी मिली हैं। ये अलग-अलग आईडी से ई-टिकट जनरेट करते थे। इन ई-टिकटों को यह अचानक यात्रा करने वाले या जरुरतमंद यात्रियों से अधिक दाम वसूल कर बेच देते थे।

आरपीएफ निरीक्षक विमल कुमार पचौरी ने बताया कि रेलवे की अवैध ई-टिकट बेचने का कार्य कर रहे धर्मेंद्र जनसेवा केंद्र तांतपुर आगरा में आरोपी धर्मेंद्र सिंह पुत्र दलवीर सिंह निवासी ग्राम गुंगावाद थाना बसई जगनेर जिला आगरा को 5 पर्सनल यूजर आईडी के साथ एक लैपटॉप और मोबाइल फोन सहित 3440 रुपए की नकदी के साथ पकड़ा। इसी के साथ दूसरा आरोपी वीरेन्द्र पुत्र रजपाल सिंह निवासी गुंगावाद थाना बसई जगनेर आगरा को 10 पर्सनल यूजर आईडी सहित एक लैपटॉप, प्रिंटर व मोबाइल सहित एक हजार बीस रुपए की नकदी के साथ गिरफ्तार किया है। वीरेंद्र के पास से 36 ई-टिकट बरामद किए गए है। इसके साथ ही दूसरा आरोपी धर्मेन्द्र सिंह के पास से 21 ई-टिकट की कीमत 45326 रुपए की कीमत की टिकट बरामद किए हैं। फिलहाल इनसे पूछताछ जारी है।


Share This News