ताजा खबरे
IMG 20250108 WA0003 भूकंप व बाढ़ से बचाव के लिए बीकानेर में ट्रेनिंग Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज। राजकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय बीकानेर में NSS इकाई के तत्वावधान में सात दिवसीय विशेष शिविर के छठे दिवस के कार्यक्रम हुए। शिविर में मुख्य अतिथि राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल, ने प्लाटून कमांडर सुभाष चंद्र के नेतृत्व में आपदा प्रबंधन जैसे भूकंप, बाढ़,सीपीआर,सिलेंडर में आग लगने से संबंधी विषयों पर प्रयोगात्मक प्रशिक्षण दिया। अथिति का स्वागत प्रधानाचार्य भवानी प्रकाश तथा कपिल कुमार ज्याणी, कार्यक्रम अधिकारी रोहित खत्री द्वारा किया गया।

कार्यक्रम के प्रथम चरण में राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल द्वारा आपदा प्रबंधन से संबंधित डेमोस्ट्रेशन कर विद्यार्थियों को लाभान्वित किया तथा द्वितीय चरण में महाविद्यालय में श्रम दान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य ने सभी अतिथियों, उपस्थित स्वम् सेवकों व श्रोताओं का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस कार्यक्रम मे 50 स्वयंसेवको ने भाग लिया।


Share This News