Thar पोस्ट, न्यूज। बीकानेर में शादी के बाद दुल्हन को एक बार गोदी में उठाने की पुरानी परंपरा है। अब यह परंपरा बॉलीवुड तक पहुंच गई है। बीकानेर में शादी होने के बाद एक ही शोर सुनाई देता है कि -पहले गोदी ले। बीकानेर की होली भी मशहूर है। यहां शादी के बाद पहली होली के दौरान बीच बाज़ार में होलिका दहन के दौरान गोदी लेने का रिवाज है। वर्तमान में हाइटेक जमाना है और यह गोदी अब देश विदेश में लोक प्रिय हो गई है। यानी बीकानेर की गोदी अब फैशन बन गई है। एक दिन पहले फ़िल्म अभिनेता रणबीर कपूर ने शादी के तुरंत बाद आलिया को गोदी में उठाकर सबको हैरान कर दिया। इस दृश्य को वहाँ लोगों ने तुरंत मोबाइल में कैद कर लिया। यह तस्वीर भी खूब वायरल हुई है।